---विज्ञापन---

Bigg Boss के ‘मकान’ से बेघर हुए सभी सदस्य, मेकर्स की चाल से कंटेस्टेंट्स को लगा बड़ा झटका

Bigg Boss 17 Promo: हाल में बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों को भी झटका दे दिया है। दरअसल, शो के मेकर्स ने एक नई चाल चली है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 4, 2023 14:16
Share :
Bigg Boss 17 Promo
Bigg Boss 17 Promo (Image Credit - Instagram)

Bigg Boss 17 Promo: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शो से हाल में कंटेंट क्रिएटर सनी आर्या (Sunny Arya) उर्फ तहलका भाई (Tehelka Bhai) बेघर हुए हैं। इसी बीच शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसने शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बाकी दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। दरअसल, जारी प्रोमो में शो मेकर्स ने ऐसी चाली जिसमें 8 कंटेंस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं।

इनमें नील भट्ट, मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, खानजादी, अभिषेक कुमार, सना रईस खान, अरुण मशेट्टी का नाम शामिल है। ऐसे में देखा जाए तो पूरा घर नॉमिनेट हो चुका है। बिग बॉस (Bigg Boss 17 Promo) के इस फैसले से घर के सभी कंटेस्टेंट्स हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने इस सीजन में नजर आ रहे दिल, दिमाग और दम मकान को बंद करने का फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

कंटेस्टेंट्स को खाली करना होगा मकान 

इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर में रहना पड़ेगा। जारी प्रोमो में अचानक ही पूरे बिग बॉस के घर की लाइट ऑन-ऑफ होने लगती है, जिसके बाद बिग बॉस एक अनाउंसमेंट करते हैं कि बिग बॉस की तरफ से सभी घरवालों को उनका मकान खाली करना होगा। साथ ही सभी घरवालों को उनका समान निकालने का थोड़ा समय दिया जाता है। इसके साथ ही बिग बॉस कहते हैं, ‘यह पूरा मोहल्ला एक रूम में फंस गया है। यहां सभी कंटेस्टेंट्स ने एक मास्क पहना हुआ है। अब आप सभी एक साथ मोहल्ले के चौक में शिफ्ट हो जाए। यहीं रहे और यहीं सोए’।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Animal का डिलीट सीन, Ranbir का अंदाज देख खड़े हुए रोंगटे

Bigg Boss से अब तक कितने कंटेस्टेंट्स हुए बेघर

15 अक्टूबर से टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 में 17 ही कंटेस्टेंट्स को घर में कैद कर किया गया था। शो को तीन महीने हो चुके हैं और शो से अब तक पांच कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो चुके हैं। सबसे पहले बिग बॉस के घर से सोनिया बंसल बेघर हुई थी। उनके बाद मनस्वी ममगई, नाविद सोले, जिग्ना वोरा और हाल में तहलका भाई शो से बाहर हो चुके हैं। वहीं, आने वाले हफ्ते में घर के 8 नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से कौन रहेगा और कौन जाएगा यह देखना होगा।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 04, 2023 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें