Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Girlfriend: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आज बड़ा धमाका होगा। आज शो में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पोल खोलने के लिए मेकर्स ने नई वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा दी है। आयेशा खान नाम की एक लड़की आज बिग बॉस के घर में शामिल होगी, जो बीते कुछ दिनों से इस बात का दावा कर रही हैं कि मुनव्वर उन्हें डबल डेट कर रहे थे। अब शो में आए इस मसालेदार ट्विस्ट के बाद जिस तरह से मुनव्वर की जिंदगी में तूफान आने वाला है उसे देखने के लिए फैंस भी बेताब बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: Animal फेम Tripti Dimri Anushka Sharma के भाई के बाद किसे कर रही हैं डेट? तस्वीरों से बढ़ी हलचल
मेकर्स ने मुनव्वर के सामने खड़ी की मुश्किल
हालांकि, अब शो में इस नए एंट्री से कुछ सेलेब्स खास खुश नजर नहीं आ रहे। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स के इस प्लान पर अब दो एक्स BB कंटेस्टेंट्स ने रिएक्ट किया है। अली गोनी (Aly Goni) और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) ने अब सोशल मीडिया पर इस ट्रैक पर अपनी राय रखी है। साथ ही उन्होंने खुलकर मुनव्वर फारूकी का भी सपोर्ट किया है। उन्होंने मेकर्स के इस स्टंट की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना नजरिया बताया है। चलिए जानते हैं किसने क्या कहा।
The worst you could do to bring someone down is target their personal life . It’s entertainment according to the makers . The worst they could have done . All you need to be in the show is expose your partner / x-partner and shit on them. Lol
---विज्ञापन---— Abhishek Malhan (@AbhishekMalhan4) December 15, 2023
अभिषेक ने कही ये बात
अभिषेक ने X पर इस शो के प्रोमो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘किसी को नीचा दिखाने के लिए आप जो सबसे बुरा काम कर सकते हैं वो है उनकी पर्सनल लाइफ को टारगेट करना। ये मेकर्स के मुताबिक एंटरटेनमेंट है। सबसे बुरा जो वो कर सकते थे। शो में आपको बस अपने पार्टनर या एक्स-पार्टनर को एक्सपोज करना है और उन पर कीचड़ उछालना है। LOL’ अभिषेक का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो राहा है।
Don’t know what’s happening in this show but this is so sad. I mean u can’t do this. U can’t publicly destroy someone’s image like this.. housemate kuch bhi bole woh alag baat hai but bb people sending someone like this and try to destroy ur image. It’s his personal life. Sad 👎🏽 https://t.co/tedscpROAn
— Aly Goni (@AlyGoni) December 17, 2023
अली गोनी ने यूं किया रिएक्ट
अभिषेक के अलावा अली गोनी ने भी इस पर अपनी टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा, ‘पता नहीं इस शो में क्या हो रहा है लेकिन यह बहुत दुखद है। मेरा मतलब है कि आप ऐसा नहीं कर सकते। आप इस तरह किसी की इमेज पब्लिक्ली डिस्ट्रॉय नहीं कर सकते.. घरवाले कुछ भी बोले वो अलग बात है लेकिन BB लोग किसी को इस तरह भेज रहे हैं और आपकी इमेज बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। यह उसकी पर्सनल लाइफ है। दुखद।’