---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17 फेम Arun Mashettey बने पापा, बेटी का नाम और चेहरा भी किया रिवील

Arun Mashettey Blessed With Baby Girl: 'बिग बॉस 17' फेम अरुण महाशेट्टी ने फैंस को गुड न्यूज दी है कि वो एक बार फिर पापा बन गए हैं. यूट्यूबर ने अपने बेटी का नाम भी फैंस को बता दिया है और उसका चेहरा भी दिखाया है. अब अरुण की बेटी को देखकर फैंस भी प्यार लुटाते और बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 26, 2025 11:44
Arun Mashettey, Arun Mashettey baby, Arun Mashettey wife
अरुण महाशेट्टी दूसरी बार बने पिता. (Photo Credit- Instagram)

Arun Mashettey Blessed With Baby Girl: ‘बिग बॉस सीजन 17’ से पूरे देश में मशहूर हुए यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दी है. अरुण महाशेट्टी दूसरी बार पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी मलक ने एक बार फिर बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अब इस खास मोमेंट के क्लिप्स यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर किए हैं. डिलीवरी से पहले और उसके बाद के खास पलों को इस वीडियो में कपल को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. एक बार फिर पेरेंटहुड में कदम रखने के लिए ये दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगा डबल एविक्शन? इस कंटेस्टेंट के आउट होने से लग सकता है झटका

---विज्ञापन---

अरुण महाशेट्टी की पत्नी ने दूसरी बेटी को दिया जन्म

वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुण महाशेट्टी अपनी पत्नी मलक का अस्पताल में किस कदर ख्याल रख रहे हैं. वो प्रेग्नंट वाइफ को पहले प्यार से किस करते हैं और उनसे ढेर सारी बातें करते हैं. थोड़ी देर बाद ये दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां मलक मजाक में अरुण को प्यार से चाटा मार भी देती हैं. इस दौरान इस कपल के बीच गहरा प्यार देखने को मिलता है. अरुण अपनी वाइफ को इस वक्त प्यार और सपोर्ट दोनों दिखा रहे हैं. इस हैप्पी मोमेंट में उनकी बेटी भी साथ दिखाई दे रही है. क्लिप में बाकी चीजें भी दिखाई गई हैं कि कब-कब क्या हुआ?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Tanya Mittal और Neelam Giri की पक्की दोस्ती का क्या है कारण? सामने आई वजह

कैसी दिखती है अरुण महाशेट्टी की बेटी?

इसके बाद सबसे प्यारा हिस्सा तब आता है, जब अरुण महाशेट्टी सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर अपनी बेटी को गोद में उठाते हैं. एक बार फिर बेटी के पिता बनकर वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अरुण प्यार से अपनी न्यू बोर्न बेबी को किस भी करते हैं. इसके अलावा यूट्यूबर ने अपनी बेटी का चेहरा भी कैमरे में दिखा दिया है. उनकी बेटी बेहद क्यूट लग रही है. ऐसा लगता है कि वो एकदम अपनी मम्मी पर गई है. अब बेटी का वीडियो शेयर करते हुए अरुण ने लिखा, ‘वेलकम टू फैमिली एलीना महाशेट्टी.’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फैंस ने दी कपल को बधाई

आपको बता दें, अरुण महाशेट्टी और मलक को दूसरी बार पेरेंट्स बनने के लिए अब फैंस बधाई दे रहे हैं. इस वक्त इस कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वैसे भी मलक और उनकी बड़ी बेटी चाहती थी कि इस बार भी उन्हें बेबी गर्ल ही हो. अब जब उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई है तो वो सातवें आसमान में हैं. जितने खुश यूट्यूबर और उनकी वाइफ हैं, उतने ही खुश उनके चाहने वाले भी नजर आ रहे हैं. जबसे ये खबर सामने आई थी कि मलक फिर से मां बनने वाली हैं, फैंस उनके बच्चे का चेहरा देखने के लिए एक्साइटेड थे. अब अरुण ने उनकी वो ख्वाहिश भी पूरी कर दी है.

First published on: Sep 26, 2025 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.