---विज्ञापन---

Ex की याद आ गई मुझे… Dance Diwane के सेट पर किसके ख्यालों में खोए अभिषेक कुमार?

Abhishek Kumar On Dance Deewane: बिग बॉस 17 की मशहूर हस्तियां डांस दीवाने के सेट पर पहुंची। शो से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो आया है, जिसमें एक्स घरवालों ने शो के कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस देखी। इस दौरान एक बार फिर अभिषेक कुमार इमोशनल हो गए।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 23, 2024 17:43
Share :
Abhishek Kumar on Dance Deewane. Photo Credit- Instagram

Abhishek Kumar On Dance Deewane: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में शो की मशहूर हस्तियां डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ (Dance Deewane) के सेट पर पहुंची। इस दौरान बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक बार फिर इमोशनल होकर एक्स के ख्यालों में खो गए। एक्टर ने अपने इमोशन्स को काफी छिपाने की कोशिश की लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: अनोखी पैंट पहनकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे Salman Khan, लुक देखकर फैंस भी हुए शॉक्ड

शो से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो वायरल

आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) डांस दीवाने को जज करती दिख रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनके साथ एक्टर सुनील शेट्टी भी बतौर जज शो में शामिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो आया है, जिसमें इस बार बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे।

डांस दीवाने में पहुंचे ये सेलेब्स

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल समेत कई लोग डांस दीवाने के सेट पर आए हैं। यहां सभी ने हर उम्र के बच्चों की डांस परफॉर्मेंस देखी। बता दें कि यह सभी कंटेस्टेंट्स अपने फेवरेट डांसर को सपोर्ट करने आए। इस दौरान अभिषेक ने शो में नितिन और गौरव को सपोर्ट किया।

फिर ख्यालों में खोए अभिषेक 

दोनों को सपोर्ट करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा, ‘मैं इन्हें सपोर्ट करना चाहता हूं और नितिन, गौरव मेरे फेवरेट हैं।’ इस दौरान दोनों कंटेस्टेंट ने अपने शानदार डांस से शो में आए मेहमानों का दिल जीत लिया। दोनों ने पहले डांस किया और फिर शो की होस्ट ‘बेख्याली’ गाना गाया। इस गाने को सुनने के बाद अभिषेक कुमार इमोशनल हो गए। उन्होंने शो के जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के सामने अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करते हुए कहा, ‘एक्स की याद आ गई मुझे ये सुन कर’।

गौरतलब है कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का पास्ट रह चुका है। इस बात का खुलासा दोनों ने बिग बॉस 17 में किया था। ईशा भले ही अभिषेक से मूवऑन कर चुकी हों लेकिन अभिषेक अब तक उन्हें भूल नहीं पाए हैं। आपको याद दिला दें कि बिग बॉस के फिनाले में भी उन्होंने ‘बेख्याली’ गाने पर परफॉर्म किया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 23, 2024 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें