मुंबई: बिग बॉस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) का आगाज़ हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो गया है घर में घमासान। हर बार की तरह इस बार भी पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी, दोनों ही देखने को मिल रही है। जहां कुछ प्रतियोगी अपना वर्चस्व जमाने में कामयाब हो रहे हैं, तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स अभी से हताश होते भी नजर आ रहे हैं। इन्हीं में एक हैं दर्शकों की चहेती ‘इमली’।
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16 Shukravaar Ka Vaar में सलमान ने कंटेस्टेंट्स से पूछे तीखे सवाल, देखें किसकी लगी क्लास
दरअसल, एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) जिन्हें घर-घर में इमली के नाम से लोकप्रियता हासिल हुई, वो भी अपने असल व्यक्तित्व से दर्शकों को रू-ब-रू करवाने के लिए शो का हिस्सा बनीं हैं। लेकिन लेटेस्ट प्रोमो को देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि शायद उन्होंने पहले सप्ताह में ही हार मान ली है।
बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स ने कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सुंबुल भावुक होकर ये कहती नजर आ रही हैं कि वो इस शो के लिए नहीं बनीं हैं। क्लिप में सुंबुल तौकीर को इमोशनल होते देखा जा सकता है। उन्हें शिकायत है कि बिग बॉस के घर में हर उन्हें छोटी समझता है और मानता है कि उन्हें खेल की समझ नहीं है।
प्रोमो देखकर साफ है कि आने वाले एपिसोड में कई ट्वीस्ट नजर आएंगे। क्योंकि एक तरफ जहां सुंबुल रोती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मैं रोएगा नहीं, अभी मैं रुलाएगा।”
प्रोमो में नजर आ रहा है कि सुंबुल अब्दु रोज़िक, साजिद खान और गोरी नागोरी के साथ किसी टॉपिक पर चर्चा कर रही होती हैं, लेकिन रोडीज़ फेम शिव ठाकरे उन्हें बीच में ही टोक देते हैं। यह बात सुंबुल को नागवार गुजरती है और वो भावुक हो उठती हैं। इसके बाद उन्हें बेडरूम में शालीन भनोत से कहते हुए देखा जा सकता है कि “मैं इस शो के लिए नहीं बनी हूं।”
क्लिप में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “किसी को तो कम से कम समझ में आए कि मैं छोटी नहीं हूं। सब लोगों को लगता है कि मैं बेवकूफ हूं, बस फुदकती रहती हूं इधर-उधर।” यह सुनकर गोरी नागोरी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करती हैं और कहती हैं,”अगर आप ऐसे सोचोगे तो आगे कैसे बढ़ोगे? और शो में कैसे खेलोगे? आपको अपनी तरफ से पूरी कोशिश करनी होगी।”
प्रोमो जारी होने के बाद इमली के फैंस भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि पर्दे पर उन्होंने सुंबुल को इमली के रूप में एक जुझारू और मजबूत लड़की को देखा है। ऐसे में उनका यूं टूट जाना फैंस को भी निराश कर रहा है। हालांकि, प्रोमो के अंत में वो अपने उसी जाने-पहचाने धमाकेदार अंदाज में नजर आती हैं और दूसरे कंटेस्टेंट्स को रुलाने की बात कहती हैं।
अभी पढ़ें – Neha Bhasin की अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में दिए किलर पोज
बात करें आने वाले एपिसोड की तो बिग बॉस घर की पहली कप्तान निमृत कौर को कप्तानी से हटा देंगे। इसी के साथ वो दूसरे घरवालों को कैप्टैंसी की दावेदारी पेश करने के लिए गार्डन एरिया में दौड़कर गॉन्ग बजाने के लिए कहेंगे। इसके लिए टीवी एक्टर शालिन भनोट आगे बढ़ते हैं और गॉन्ग बजाते हैं। लिहाजा वो अब अगली कैप्टेंसी के लिए उम्मीदवार बनेंगे। अब निमृत और शालीन के बीच कैप्टेंसी के लिए एक टास्क होगा।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें