---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा बड़ा बदलाव, 25 करोड़ खर्च कर बनाएंगे और भी आलीशान

Shah Rukh Khan Mannat: शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने घर मन्नत को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। अब वो इस घर में बड़े-बड़े बदलाव करने का सोच रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 11, 2024 19:06
Share :
Shah Rukh Khan Mannat
Shah Rukh Khan Mannat

Shah Rukh Khan Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जितने मशहूर हैं, उतना ही पॉपुलर है उनका आशियाना ‘मन्नत’। जब भी शाहरुख का कोई फैन मुंबई जाता है, तो उसके लिए मन्नत के दर्शक करना तो जरूरी है। लेकिन अब इस मन्नत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अब शाहरुख खान का मन्नत पहले से भी बड़ा और ज्यादा आलीशान हो सकता है। एक्टर अब इसमें कुछ बदलाव करने की तैयारी में हैं। करोड़ों खर्च कर वो इस बंगले को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगे।

मन्नत में बनेंगी 2 और मंजिलें?

दरअसल, अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान अपने बंगले मन्नत में दो नई मंजिलें बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वैसे इस बंगले में पहले से ही 2 बेसमेंट, 1 ग्राउंड फ्लोर और 6 मंजिलें हैं। वहीं, अब रिपोर्ट्स का कहना है कि एक्टर इस घर में 2 और मंजिलें बनाना चाहते हैं और इसके लिए उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने Maharashtra Coastal Zone Management Authority (MCZMA) के सामने एक एप्लीकेशन फाइल की है।

---विज्ञापन---

गौरी खान ने दायर किया आवेदन

गौरी खान ने आवेदन किया है कि जिस घर में वो रह रही हैं उसमें उन्हें दो और मंजिलें जोड़ने की परमिशन दी जाए। उन्होंने अब इसमें 616.02 वर्ग मीटर क्षेत्र जोड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में वो करीब 25 करोड़ खर्च कर सकते हैं। बुधवार को गौरी खान के इस आवेदन पर प्रधान सचिव प्रवीण दराडे की अध्यक्षता वाली समिति फैसला करेगी। ये एप्लीकेशन 9 नवंबर को फाइल की गई थी। अगर अब शाहरुख और गौरी को मंजूरी मिलती है, तो वो 2 फ्लोर और जोड़कर मन्नत को और भी ग्रैंड बना देंगे।

यह भी पढ़ें: Ranveer-Deepika ने स्पेशल अंदाज में मनाया बेटी ‘दुआ’ का 3 मंथ बर्थडे, दादी ने दी कुर्बानी तो हुई वाह-वाह!

शाहरुख ने कब खरीदा था मन्नत?

आपको बता दें, शाहरुख खान ने साल 2001 में इस घर को खरीदा था। अब वो अपने हर बर्थडे और ईद पर मन्नत की बालकनी में खड़े होकर फैंस से मिलने आते हैं और उन्हें दर्शन देकर उनसे बदले में प्यार बटोरते हैं। शाहरुख खान का मन्नत मुंबई में टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। फैंस इसे बाहर से देखकर ही खुश हो जाते हैं और शाहरुख की झलक पाने का इंतजार करते हैं। अंदर से मन्नत की कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर मौजूद हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 11, 2024 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें