---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shah Rukh Khan को बेटों संग काम करते हुए किस बात पर नहीं था यकीन? किंग खान का शॉकिंग खुलासा

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने अपने दोनों बेटों के साथ 'मुफासा: द लायन किंग' में काम किया है। अब इस फिल्म के अनुभव को शेयर करते हुए एक्टर ने कुछ दिलचस्प बातें भी बताई हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 11, 2024 16:52
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान अपने दोनों बेटों के साथ काम कर चुके हैं। आर्यन खान (Aryan Khan) का बॉलीवुड डेब्यू तो चर्चा में बना हुआ है, लेकिन अब शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान (Abram khan) भी इंडस्ट्री में एंट्री मार चुके हैं। जल्द ही इन बाप-बेटों की फिल्म रिलीज होने वाली है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ (Mufasa: The Lion King) में शाहरुख ने आर्यन और अबराम के साथ काम किया है और अब उन्होंने इस एक्सपीरियंस को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।

‘मुफासा’ में किंग खान ने बेटों संग किया काम

आपको बता दें, इन दिनों पूरी खान फैमिली चर्चा में है क्योंकि शाहरुख, आर्यन और अबराम अपकमिंग फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ की आवाज बने हैं। इस एनिमेटेड फिल्म को 20 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख खान ने जहां मुफासा के रोल के लिए अपनी आवाज दी है, वहीं उनके बड़े बेटे आर्यन सिम्बा की आवाज बने हैं। इन दोनों के साथ अब अबराम भी फिल्म का हिस्सा हैं क्योंकि वो यंग मुफासा की आवाज हैं। ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह ने बताया कि बच्चों के साथ काम करना कैसा था?

---विज्ञापन---

आर्यन के साथ दोबारा काम करने में क्या था अंतर?

शाहरुख खान ने ‘द इनक्रेडिबल्स’ (The Incredibles) में भी आर्यन के साथ काम किया था। अब उससे तुलना करते हुए एक्टर का कहना है कि इस बार आर्यन खान के साथ काम करना उनके लिए ज्यादा आसान था। शाहरुख बोले कि उनके दोनों बेटे काम करते हुए सब्र रखते हैं। उन्हें इस बात पर यकीन नहीं था कि इस उम्र में उनके बेटों में इतना सब्र होगा और वो इस कदर पेशेंस दिखाएंगे, लेकिन दोनों ने ही इस प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत की और ढेर सारी तैयारी भी की। शाहरुख ने खुलासा किया कि हिंदी लाइन्स सीखने में उन दोनों को समय लगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का बदलेगा समय, Salman Khan का और भी करना होगा इंतजार

सुहाना ने कैसे की छोटे भाई की मदद?

किंग खान ने कहा, ‘जब आर्यन ने ‘द इनक्रेडिबल्स’ के लिए डबिंग की थी लोग हिंदी में ज्यादा बात करते थे और इसलिए डबिंग करना आसान था। वहीं, अब करीब 10-15 साल बाद लोग अंग्रेजी में बात करना ज्यादा पसंद करते हैं, तो अबराम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’ एक्टर ने बताया है कि अबराम ने अपनी बड़ी बहन सुहाना (Suhana Khan) के साथ 20-25 हिंदी लाइन्स सीखी थीं। ऐसे में पूरा खान परिवार इस फिल्म का हिस्सा बन गया।

First published on: Dec 11, 2024 04:52 PM

संबंधित खबरें