नई दिल्ली: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) केंटेस्टेंट और #Meetoo कैंपेन में आरोपित साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Delhi Commission for Women chief Swati Maliwal) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से हटाने की मांग की है।
बिग बॉस का 16वां सीजन 1 अक्टूबर से प्रसारित हो रहा है। कॉन्ट्रोवर्शियल शो एक से बढ़कर विवादित सेलेब्स को लेने के लिए प्रचलित है। ऐसे में साजिद का आना अपने आप में एक विवाद बन चुका है। बता दें, जिन 10 महिलाओं ने साजिद द्वारा यौन शोषित होने के आरोप लगाए थे उनमें से एक एक्ट्रेस मंदाना करीमी हैं। एक्ट्रेस ने नेशनल शो में साजिद की एंट्री मिलने को लेकर काफी नाराजगी जताई और विरोध दर्ज कराने के लिए एक्टिंग इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ने की बात कही।
वहीं स्वाति मालिवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर टैग भी किया है, जिसमें पढ़ा जा सकता है कि- “साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं!”
साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022
अभी पढ़ें – Happy Birthday Big B: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी खास बधाई
साजिद खान को 2018 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था, जब कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हर साल की तरह इस साल बिग बॉस 16 को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें