---विज्ञापन---

Aamir Khan की ऐड फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, विवेक अग्निहोत्री बोले- ‘ऐसी बकवास करते हैं..

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान (Aamir Khan) यूं तो लाइम लाइट से दूर रहते हैं, मगर विवादों में उनका नाम बहुत जल्दी आ जाता है। कुछ ही समय पहले अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर आलोचनाओं का सामना करने के बाद उनकी एक ऐड फिल्म को लेकर विरोध सामने आया है। अभी पढ़ें – Urvashi […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 11, 2022 11:09
Share :
Aamir Khan की ऐड फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, विवेक अग्निहोत्री बोले- 'ऐसी बकवास करते हैं
Aamir Khan की ऐड फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, विवेक अग्निहोत्री बोले- 'ऐसी बकवास करते हैं

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान (Aamir Khan) यूं तो लाइम लाइट से दूर रहते हैं, मगर विवादों में उनका नाम बहुत जल्दी आ जाता है। कुछ ही समय पहले अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर आलोचनाओं का सामना करने के बाद उनकी एक ऐड फिल्म को लेकर विरोध सामने आया है।

अभी पढ़ें Urvashi Rautela Photo: उर्वशी रौतेला बनी प्यार में मीरा, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहनकर किया साथ निभाने का वादा

दरअसल, आमिर और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक साथ विज्ञापन शूट किया है, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया है। कई लोगों का कहना है कि ये हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। वहीं अब कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ऐड फिल्म के विरोध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को शेयर करते हुए, ब्रांड के ‘सोशल एक्टिविज्म’ को गलत बताया है। साथ ही निर्माताओं को ‘बेवकूफ’ कहा।

आमिर और कियारा का विज्ञापन “एयू स्माल फाइनेंस बैंक” (AU Small Finance Bank) के लिए किया है। 50 सेकंड्स की इस क्लिप में दिखाया गया है कि आमिर और कियारा न्यूली वेड्स हैं। ये दोनो शादी करके कार से अपने घर जा रहें हैं और चर्चा करते हैं कि उनमें से कोई भी अपने घर पहुंचने से पहले बिदाई के दौरान नहीं रोया। एड के लास्ट में पता चलता है कि यहां दूल्हा है, जो अपना घर छोडकर अपनी बीवी के यहां (ससुराल) में रहने आया है। ताकि वो अपनी बीवी के साथ मिलकर अपने बीमार ससुर का ध्यान रख सके। आमिर फिर एक बैंक में दिखाई देते हैं और हिंदी में कहते हैं, “सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें? इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले।”

 

अभी पढ़ें Filmfare Awards South 2022 में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का जलवा, बटोरे इतने अवॉर्ड्स

विवेक ने ट्विटर पर सोमवार को विज्ञापन साझा करते हुए लिखा, “मैं यह समझने में असफल रहा कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से भूमिका निभाने लगा? मुझे लगता है कि @aubankindia को भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए। विवेक ने आगे लिखा, “ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। “बेवकूफ”।

पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी

First published on: Oct 10, 2022 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें