---विज्ञापन---

Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप, फिनाले से पहले खोली मेकर्स की पोल

Bigg Boss 16 Contestant Allegation on Makers: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने शो के मेकर्स पर धोखा करने का आरोप लगाया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 19, 2025 14:54
Share :
Bigg Boss 16 Contestant Allegation on Makers
Bigg Boss 16 Contestant Allegation on Makers

Bigg Boss 16 Contestant Allegation on Makers: बिग बॉस 18 अब अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है। शो का फिनाले आज रात 9 बजे से शुरू होगा। इसी बीच शो के टॉप 6 को लेकर मेकर्स पर कई आरोप लग रहे हैं। मेकर्स पर हमेशा से बायस्ड होने के आरोप तो लगते ही रहे हैं, साथ ही पक्षपात करने और कंंटेस्टेंट्स को मैनिपुलेट करने के लिए कई बार मेकर्स को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा है।

शो के विनर को लेकर भी मेकर्स पर सबकुछ पहले से ही फिक्स करने का आरोप लगता रहा है, लेकिन अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने उनके साथ मेकर्स की चीटिंग का जिक्र किया है। इस कंटेस्टेंट ने एक वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स पर हमला बोला है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

---विज्ञापन---

अर्चना गौतम ने लगाया आरोप 

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने अपने सीजन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही अर्चना ने कैप्शन भी लिखा हुआ है। इस पर अर्चना लिखती हैं- भाई मुझे आज पता चला कि कितना एडिट होता है बिग बॉस, मुझे उस वक्त बोला गया था कि निमरत के माथे पर लिखना है बेकार लेकिन अब एडिट करके बोला गया कि जो आपको बेकार लगता है उसके माथे पर बेकार लिखना है। सच में बिग बॉस वाले तो पूरा एडिट करके चेंज ही कर देते हैं।

Archana Gautam

Archana Gautam

अर्चना ने मेकर्स की खोली पोल

दरअसल अर्चना का दावा है कि शो के दौरान कि उन्हें दूसरी कंटेस्टेंट का नाम लेकर उनके माथे पर बेकार लिखने के लिए कहा गया था, लेकिन शो टेलिकास्ट हुआ तो बिग बॉस द्वारा उन्हें ये कहते हुए दिखाया गया कि आपको जो भी सदस्य सबसे बेकार लगता है आप उसके माथे पर जाकर बेकार लिख दीजिए। अर्चना ने मेकर्स के इन्हीं डबल स्टैंडर्ड्स पर सवाल उठाया है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है अर्चना ने ये सारी बातें तब कही हैं जब शो के नए सीजन का ग्रैंड फिनाले आ गया है और हर तरफ मेकर्स की बायस्नेस को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। कभी किसी कंटेस्टेंट पर पैसा देकर टॉप 6 में जगह पक्की करने का आरोप लग रहा है तो कभी मेकर्स पर खुद ही से कंटेस्टेंट्स के एविक्शन प्लान करने का।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: टॉप 2 के लिए फिर से खुलेंगी लाइन्स, 10 मिनट में होगी धड़ाधड़ वोटिंग

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 19, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें