---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19:  बिग बॉस ने Kunicka से छीनी कप्तानी, जाने क्या था कारण?

बिग बॉस ने शुरुआत से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना दबदबा जमाया हुआ है। बिग बॉस हर दिन नए ट्विस्ट, हाई वोल्टेज लड़ाइयां और ड्रामा का पावर पैक डोज लेकर आता है। इस वीकेंड के बाद बिग बॉस हाउस से फिर कुछ स्पेशल अपडेट्स सामने आए हैं। जानते हैं कि कप्तानी से जुड़ा बिग बॉस का कौनसा फैसला रहने वाला है फैंस के लिए सरप्राइजिंग।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 07:07

Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में ड्रामा, हाई वोल्टेज लड़ाइयां, तीखी बहस, और मतलब कि दोस्तियां हमें हर दिन देखने को मिलती हैं। लेकिन आने वाले दिनों में कुछ स्पेशल होने की सम्भावना है। इस बार का थीम ‘घरवालों कि सरकार’ खास दिलचस्पी का कारण बना हुआ है। आने वाले एपिसोड्स में घरवाले एक और बहुत अहम फैसला लेने वाले हैं। आपको बताते हैं कि इस बार घरवालों ने एकजुट होकर क्या फैसला ले लिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वीकेंड का वार’ में क्यों रोईं नीलम? सलमान खान के सामने अभिषेक को सुनाई खरी-खरी

---विज्ञापन---

कुनिका को सौंपी गई थी कप्तानी 

पिछले हफ्ते कुनिका को घर का कप्तान बनाया गया था। घरवालों की लीडर के तौर पर चुनी गयी कुनिका को कप्तानी के टास्क में अभिषेक और अशनूर को हराकर ये पोजीशन मिली थी। ऐसे में कुनिका इस सीजन में घर की पहली कप्तान बनीं थीं।

कुनिका नहीं रहेंगी अब कप्तान 

बिग बॉस 19 के घर से आई ताजा खबर ने सबको चौंका दिया है। कुनिका सदानंद अब कैप्टन नहीं रहीं। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों से वोटिंग करवाई कि क्या कुनिका को इम्यूनिटी मिलनी चाहिए। लेकिन घरवालों ने एकजुट होकर उनके खिलाफ वोट डाल दिया। नतीजा ये हुआ कि सीनियर एक्ट्रेस की कैप्टेंसी छिन गई और इम्यूनिटी भी हाथ से निकल गई। खुद कुनिका के लिए भी ये फैसला किसी झटके से कम नहीं था।

---विज्ञापन---

क्यों कप्तानी से हुईं बेदखल?

बिग बॉस 19 के घर में पिछले कुछ दिनों से झगड़े और हंगामे थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। खबर है कि कैप्टन होने के बावजूद कुनिका सदानंद हालात संभाल नहीं पाईं और इसी वजह से उनकी कैप्टेंसी छिन गई। अब सवाल ये है कि अगला कैप्टन कौन बनेगा? घर और बाहर दोनों जगह इस पर खूब चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन बिग बॉस की तरफ से अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में ही बेघर होगा ये कंटेस्टेंट! या फिर पलटेगा गेम… क्या है माजरा?

First published on: Sep 01, 2025 07:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.