---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhumi Pednekar ने स्टेज पर कॉमेडियन के साथ की ऐसी हरकत, Mere Husband Ki Biwi के रिलीज से पहले हुईं ट्रोल

Bhumi Pednekar Video Goes Viral: भूमि पेडनेकर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी के रिलीज से पहले उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। आखिर क्या है मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 18, 2025 13:09

Bhumi Pednekar Video Goes Viral: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर एक्टर्स के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अर्जुन, भूमि अपनी आने वाली फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान अर्जुन और भूमि स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए थे। इस इवेंट के दौरान भूमि ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद उन्हें अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

भूमि ने हर्ष को जाने के लिए कह दिया

दरअसल अर्जुन, भूमि और रकुल प्रीत के अलावा इस फिल्म में कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी हैं, जिन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। इस फिल्म में हर्ष अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन, भूमि और हर्ष अपनी फिल्म के गाने पर डांस कर रहे थे कि तभी भूमि ने हर्ष को वहां से जाने के लिए कह दिया और फिर अर्जुन के साथ डांस करने लगीं। इस वीडियो को देखने के बाद अब हर्ष के फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं। भूमि पेडनेकर को उनकी इस हरकत के लिए अब ट्रोल भी किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

भूमि फिल्म के आने से पहले ही हुईं ट्रोल 

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई घटना ने भूमि को नेटिजन्स का निशाना बना दिया। भूमि को अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने उन्हें बहुत एरोगेंट बताया वहीं कुछ ने उनके फिल्मी करियर को भी निशाने पर ले लिया।

---विज्ञापन---

हालांकि इस पूरी घटना में भूमि हर्ष को शायद इसलिए नीचे जाने के लिए कह रही थीं ताकि गाने में जैसा दिख रहा है, ठीक वैसा ही स्टेज पर भी दिखाया जाए। लेकिन जिस तरीके से सोशल मीडिया पर ये पूरी घटना आई है, उसे देखकर तो यही लगता है कि भूमि ने एरोगेंट होकर हर्ष से नीचे जाने के लिए कहा है।

कब रिलीज हो रही फिल्म?

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी 21 फरवरी को थिएटर्स में आ रही है। फिलहाल विक्की कौशल की फिल्म छावा का राज बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है, लेकिन अब देखना ये होगा कि ये फिल्म आने के बाद विक्की की फिल्म को कितनी टक्कर दे पाती है और टक्कर दे भी पाती है या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें: Shark Tank India की शार्क Namita Thapar कौन? जिनकी नेटवर्थ करीब 600 करोड़

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 18, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें