---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhumi Pednekar के हाथ में ‘बम’ देख भड़के फैंस, कपड़ों ने आग में डाला घी

Bhumi Pednekar Viral Bag: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चे चल रहे हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में जिस हुलिए में देखा गया अब वो उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया है। वहीं, उनके हाथ में नजर आ रहा बैग सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। ये बैग बेहद यूनिक है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 26, 2024 16:35
Bhumi Pednekar Viral Bag
कपड़ों के अलावा Bhumi Pednekar का बैग को भी निकला अश्लील

Bhumi Pednekar Viral Bag: हाल ही में बी-टाउन की सभी बड़ी हस्तियां एक ही छत के नीचे दिखाई दीं। GQ अवॉर्ड्स में इन सभी ने अपने ग्लैमर से रंग जमा दिया। ऐसे में सभी हसीनाओं के लुक अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं। लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हैं। उन्होंने इस अवॉर्ड फंक्शन में सभी के होश उड़ा दिए। इस बार भूमि पेडनेकर का जो अंदाज देखने को मिला है वो अब तक दुनिया की नजरों से छिपा हुआ था। एक्ट्रेस इस अवॉर्ड फंक्शन में सारी लाइमलाइट लूट गईं।

भूमि की ड्रेस ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और स्टार किड्स भी भूमि के आगे टिक नहीं पाए। दरअसल, इस इवेंट में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने व्हाइट स्कर्ट के साथ ओपन व्हाइट क्रॉप जैकेट पहनी हुई थी। इस ड्रेस में एक्ट्रेस जिस तरह से अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं वो देखकर तो यूजर्स भी दंग रह गए। भूमि का इतना बोल्ड अवतार अब तक दुनिया के सामने नहीं आया था। ऐसे में अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अभी तो उनकी ट्रोलिंग रुकी भी नहीं थी कि लोगों ने उनके वायरल वीडियो में एक और चीज नोटिस कर ली।

---विज्ञापन---

बैग भी निकला एकदम यूनिक

कपड़ों के अलावा अब यूजर्स भूमि पेडनेकर के बैग को भी अश्लील बता रहे हैं। दरअसल, ये कोई आम बैग नहीं है ये काफी हटके है और आपने इससे पहले ऐसा बैग शायद ही किसी इंडियन सेलिब्रिटी के हाथ में देखा होगा। वीडियो में नजर आ रहा है कि भूमि के बैग पर ह्यूमन फिगर बनी हुई है। इस बैग पर एक स्पेसिफिक बॉडी पार्ट बनाया गया है। आप इसे ‘बम बैग’ भी कह सकते हैं। इस बैग पर हिप्स का डिजाइन दिखाई दे रहा है। इसे देखने के बाद तो लोगों ने भी अपना माथा पकड़ लिया है। भूमि ऐसी हरकत क्यों कर रही हैं अब इस पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Arti Singh ने शादी में तोड़ा बरसों पुराना रिवाज, विदाई में सेट कर डाला नया ट्रेंड

लोगों ने लिया बुरी तरह रोस्ट

अब उनके एक बैग को देख एक यूजर ने फनी कमेंट किया है, ‘टॉयलेट एक बैग कथा।’ एक ने कहा, ‘बैग क्या वो खुद अनोखी लग रही है।’ तो कोई बोला, ‘फैशन मर चुका है।’ एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, ‘जब आप आवश्यकता से ज्यादा डाइट कर लेते हैं और फैट नहीं बचता तो आपको उस एहसास के लिए ऐसे बैग की जरूरत पड़ती है।’ किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘फैशन और ट्रेंड आज आत्माहत्या करने को तैयार हैं।’ अब हर कोई उन्हें उनके कपड़ों और बैग को लेकर बेरहमी से ट्रोल कर रहा है।

First published on: Apr 26, 2024 04:35 PM

संबंधित खबरें