---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Chuk Maaf की कमाई में भारी गिरावट, जानें MI 8 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल?

Box Office Collection: राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको 'मिशन इंपॉसिबल 8' की कमाई के बारे में भी बताते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 29, 2025 07:51

Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज होते ही अच्छी कमाई की। ऑडियंस को ये मूवी काफी पसंद भी आई। लेकिन अब मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ भी सिनेमाघरों में राजकुमार राव की मूवी को टक्कर दे रही है। आइए आपको बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं?

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf का बुरा हाल, औंधे मुंह गिरी Raid 2, MI8 के खाते में बस इतने नोट

---विज्ञापन---

‘भूल चूक माफ’ ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव की मूवी की कमाई में छठे दिन गिरावट देखी गई। मूवी ने सिर्फ 3.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 11.16% रही। शोज की बात की जाए तो सुबह के शो 5.70%, दोपहर के शो 12.81%, शाम के शो 11.85% और रात के शो 14.27% दर्ज किए गए। मूवी ने अभी तक 40.50 करोड़ की कमाई की है।

---विज्ञापन---

‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की अब तक की कमाई

वहीं दूसरी ओर टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की बात करें तो मूवी ने 12वें दिन 2.15 करोड़ की कमाई की। इसकी इंग्लिश ऑक्यूपेंसी 14.19% रही। वहीं सुबह के शो 5.87%, दोपहर के शो 14.81%, शाम के शो 17.76% और रात के शो 18.32% रहे। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 79.50 करोड़ का बिजनेस किया है।

दोनों मूवीज की कास्ट

‘भूल चूक माफ’ की कास्ट की बात की जाए तो इसमें राजकुमार के साथ पहली बार वामिका गब्बी की जोड़ी देखने को मिल रही है। मूवी में वामिका और राजकुमार की जोड़ी काफी सराहना भी मिल रही है। लोगों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। दिलचस्प बात ये है कि कानूनी पचड़ों में घिरने के बाद भी ये ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब हो रही है।

वहीं दूसरी ओर ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था, जिसे काफी पसंद भी किया गया। इसके बाद भारत में इसे रिलीज किया गया। मूवी में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, पोम क्लेमेंटिएफ और मरिएला गारिगा मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कजरारे’ हिट होगा, नहीं सोचा था…’ Amitabh Bachchan ने सुनाया ‘बंटी और बबली’ का किस्सा

First published on: May 29, 2025 07:43 AM

संबंधित खबरें