Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Box Office Collection: दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स की फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। इन दोनों फिल्मों ने अपने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दोनों फिल्मों की पहले दिन के कलेक्शन ने कुल 79 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जो कि भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पहले दिन की कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म को मात देने में कामयाब रही लेकिन अब पहले हफ्ते के बाद के आंकड़ों ने पासा पलट दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ निकली आगे
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा छुआ। हालांकि, एक हफ्ते के बाद ऐसा लगता है कि ‘भूल भुलैया 3’ तगड़े कॉम्पीटिशन के बावजूद एक कदम आगे निकल गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 9 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘सिंघम अगेन’ ने आठवें दिन 7.45 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया।
‘भूल भुलैया 3’ के जबरदस्त आंकड़े
ये आंकड़े बताते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ ने अपने पहले हफ्ते में 167.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और निर्माता दावा कर रहे हैं कि फिल्म ने सात दिनों में 168.86 करोड़ रुपये की कमाई की। ये फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा और विजय राज जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म ने कम शो और सीमित स्क्रीन के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ को कड़ी टक्कर दी है।
दूसरी तरफ ‘सिंघम अगेन’ ने आठ दिनों में 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 125 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे बड़े स्टार्स नजर आए हैं। ‘सिंघम अगेन’ को 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और ये फिल्म अभी भी बड़े पर्दे पर चल रही है, जो इसके आगे होने वाले कलेक्शन को लेकर और भी उम्मीदें बढ़ाता है।
दोनों फिल्मों के बीच का अंतर
दोनों फिल्मों के बीच का अंतर इस बात से भी साफ होता है कि ‘सिंघम अगेन’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें बड़े स्टार्स के साथ धमाकेदार एक्शन सीन हैं, जबकि ‘भूल भुलैया 3’ एक हल्की-फुल्की हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें कुछ रहस्य भी है।
यह भी पढ़ें: 600 रुपये दिन के कमाता था ये एक्टर, फिर Bhabhi Ji Ghar Par Hai ने ऐसे बदली किस्मत