भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह प्रोफेशनल लाइफ में तो सफल हैं लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें काफी कुछ सहन करना पड़ा. पहली पत्नी की मौत के बाद अक्षरा सिंह से दिल लगाया था लेकिन किन्हीं वजहों से उनका रिश्ता चल नहीं पाया. उनके इस रिश्ते का अंत बुरे मोड़ पर हुआ. फिर उन्होंने दूसरी शादी ज्योति सिंह के साथ की तो ये रिश्ते भी महज दो सालों बाद ही बिगड़ने लगा. मामला तलाक तक पहुंच गया. अब अक्सर एक्टर अपनी तीसरी शादी को लेकर खबरों में रहते हैं. हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल मांग में सिंदूर लगाए दिखी, जिसके साथ क्लोज केमिस्ट्री दिखी तो कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है. ऐसे में अब इस मामले पर उनके चाचा धर्मेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सच्चाई बताई है.
पवन सिंह की तीसरी शादी पर बोले चाचा धर्मेंद्र
दरअसल, पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पवन की तीसरी शादी की चर्चा पर खुलकर बात की और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि वह ऐसा कुछ कर ही नहीं सकते हैं. वो अपने घर के वैसे बच्चे नहीं हैं कि किसी को बिना बताए शादी-ब्याह कर लेंगे. धर्मेंद्र ने कहा कि उनको नहीं लगता है कि पवन सिंह ने तीसरी शादी की है. उनका कहना है कि स्टारडम है हीरो हैं तो किसी के साथ भी थोड़ा ठुमका लगा लिया, नाच लिया, शूटिंग कर लिया तो मिर्च मसाला लगाकर विरोधी लोग कहते हैं कि उन्होंने शादी कर लिया.
यह भी पढ़ें: Toxic Teaser: ‘एनिमल’ का भी बाप निकली ‘टॉक्सिक’! ‘राया’ बन यश ने बर्थडे पर किया धमाका, देखिए टीजर
पवन सिंह के चाचा ने यूट्यूबर्स को ठहराया दोषी
इतना ही नहीं, पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र ने इन सबके लिए यूट्यूबर्स को दोषी ठहराया और कहा कि ये उन्हीं की देन है. धर्मेंद्र ने कहा कि उनका कोई धर्में नहीं होता और पवन सिंह की शादी की खबर को झूठी कहा है. उनका कहना है कि शादी-ब्याह कोई बच्चों का खेल नही हैं कि कभी भी कर ली जाए और घर के बड़े बुजुर्गों या परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी ही ना हो. धर्मेंद्र ने कहा कि अगर ऐसा होगा तो उन लोगों को पता नहीं चलेगा? पवन सिंह के चाचा ने ज्योति सिंह संग तलाक के मामले को लेकर भी बिना नाम लिए कहा कि मैटर है एक-दो महीने में सुलझ जाएगा तो फिर शहनाई बजेगी, शादी भी होगी.
ज्योति संग तलाक के मामले पर क्या बोले धर्मेंद्र?
इसके साथ ही पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र ने आगे कहा कि पवन की शादी की बात उन्हें मीडिया से पता चली थी. लेकिन उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक्टर ने शादी नहीं की है. धर्मेंद्र ने बताया कि वो ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पवन सिंह जमीन से उठकर वहां तक पहुंचे हैं. उनका मानना है कि कोई प्रमाण नहीं है कि एक्टर ने 3 शादी की है. उनकी पहली शादी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि पहली वाइफ की स्वाभाविक मौत हुई तो हिंदू मैरिज एक्ट 955 के तहत अगर पत्नी असाध्य रूप से पीड़ित हो जाए तो वो शादी कर सकते हैं.
धर्मेंद्र ने कहा कि ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह की अरेंज मैरिज थी. वो चाहते तो किसी से भी शादी कर सकते थे. अभी कोर्ट ने उन्हें आदेश दिया है कि वह दोनों साथ में रहें. इसे उन्होंने एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया है कि वह साथ रहेंगे और फिर कोर्ट को रिपोर्ट करेंगे. अगर कोर्ट को लगेगा कि ये लोग लॉन्ग टर्म नहीं चल सकते हैं तो तलाक हो जाएगा. शादी टूट जाएगी. अगर रह सकते हैं तो साथ रहेंगे.
पार्टी गर्ल को लेकर क्या बोले धर्मेंद्र?
इसके साथ ही पवन सिंह के बर्थडे में उनके साथ नजर आईं एक्ट्रेस महिमा सिंह को लेकर धर्मेंद्र ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि वो कोई हीरोइन होगी क्योंकि उस वक्त वो लोग मौजूद नहीं थे. इधर-उधर थे. उनका कहना है कि बर्थडे पार्टी में हजारों लोग होते हैं, कौन मेहमान है कौन कलाकार है, हर किसी की पहचान करना मुश्किल होता है. धर्मेंद्र ने कहा कि सिर्फ एक वीडियो के आधार पर शादी की बात कहना गलत है.
यह भी पढ़ें: The Raja Saab के सितारों की फीस हुई रिवील, प्रभास से संजय दत्त तक ने कितनी वसूली रकम?
कौन हैं महिमा सिंह?
बहरहाल, अगर पवन सिंह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल के बारे में बात की जाए तो ये भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं, जो भोजपुरी में डेब्यू कर रही हैं. वह पवन सिंह के साथ अनटाइटल्ड फिल्म का हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग जारी है. वहीं, इसके अलावा उन्होंने पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘बानी लइका’ में काम किया, जिसे पवन के बर्थडे के दिन 5 जनवरी को रिलीज किया गया और ये यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में भी रहा.










