भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा रहते हैं. दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ उनका विवाद चल रहा है. तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच एक्टर का नाम इन दिनों महिमा सिंह के साथ लगातार जोड़ा जा रहा है. दोनों एक्टर्स के बीच क्लोज केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिल रही है. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो उनके साथ रिश्ते पर बात करती नजर आती हैं और कहती हैं कि जिसका नाम, उसी की बदनामी है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, डिंपल सिंह ने पवन सिंह के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इनकी जोड़ी को भी लोग काफी पसंद करते थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि डिंपल ने पवन सिंह के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए और अब उन्हें खेसारी लाल यादव के साथ अक्सर देखा जाता रहता है. फिर चाहे वो लाइव इवेंट हो या फिर म्यूजिक वीडियोज. ऐसे में एक बार एक्ट्रेस ने एबीपी के साथ बात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बात की थी और काफी कुछ शेयर किया.
यह भी पढ़ें: ‘लाइकी लाइका’ का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, राशा थडानी के साथ नजर आएंगे ये एक्टर
डिंपल सिंह ने किया था अपने अधूरे प्यार का जिक्र
इस इंटरव्यू में डिंपल सिंह ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र किया था और कहा था कि उन्हें सामने से ऑफर नहीं प्रपोजल आया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि सामने से प्रपोजल आया था और वो इंडस्ट्री से बाहर का था. लेकिन इंडस्ट्री के लिए काम करता था. डिंपल ने कहा था कि वो नहीं चाहती हैं कि वो अपने प्यार को सोशल मीडिया पर वायरल करें. ऐसा वो नहीं चाहती थीं.
पवन सिंह के बयान पर क्या बोलीं डिंपल सिंह?
वहीं, जब इसी बातचीत में एक्ट्रेस से पूछा गया था कि ‘एक मंच से पवन सिंह ने बिना नाम लिए कहा था कि वो कह रही हैं कि सामने से उन्हें ऑफर मिला. इतना टाइम नहीं है मेरे पास.’ एक्टर के इस बयान को लेकर लोगों ने कहा था कि ये पवन ने डिंपल को जवाब दिया है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है कि पवन सिंह ने उन्हें जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने फिर आगे कहा था कि वो कहते हैं कि ना कि जिसका नाम होता है, उसी की बदनामी होती है.
आपको बता दें कि पवन सिंह और डिंपल सिंह ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इसमें ‘हरि हरि ओढ़नी’ और ‘आ जइहा 5 के’ जैसे गानों में साथ में काम किया है और स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी हिट भी रही है. अब इस जोड़ी का एक भोजपुरी गाना ‘ओढ़निया ए गोरी’ आ रहा है.










