बिहार की मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लिया और बिना शादी के मां बनने का रास्ता चुना। ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया और सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की। यह खबर सामने आते ही फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी। कैसे हुआ यह सब और देवी ने क्या कहा, आपको बताते हैं पूरी खबर।
यह भी पढ़ें: कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी? जो दिखेंगी Big Boss 19 में! निरहुआ के भाई को कर रहीं डेट
सिंगल मदर बनी भोजपुरी गायिका
भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये फैंस के साथ एक बहुत बड़ी खुशखबरी साझा की है। ऋषिकेश के AIIMS में एक ऑपरेशन के जरिए उन्होंने बेटे को जन्म दिया और अब सिंगल मदर बनने का गौरव हासिल कर लिया है। पूरा परिवार इस कदम से बेहद खुश है। देवी ने खुद कह दिया कि उन्हें अब “दुनिया की सारी खुशी” मिल गई है, क्योंकि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

IVF और जर्मनी से स्पर्म बैंक की मदद
देवी ने जर्मनी में मौजूद स्पर्म बैंक की मदद से IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के जरिए मातृत्व का सपना पूरा किया। इस प्रोसेस से पहले भी उन्होंने प्रयास किए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए थे। इस बार सब कुछ अपने हिसाब से हो गया और उन्हें गर्व से महसूस हुआ कि वो बिना पति और शादी के ही एक मां बन गईं, जैसा वो चाहतीं थीं।
सोशल मीडिया पर मिली ढेरों बधाइयां
जैसे ही ‘सोलह सावन भइल उमरिया’, ‘हमरो बलम भोजपुरिया’ और कई छठ गीतों की मशहूर गायिका ने यह खुशखबरी फेसबुक पर शेयर की, तो सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया। फैंस ने उन्हें आविवाहित मातृत्व की मिसाल बताया, जिसने पारंपरिक धारणाओं को एक नया चेहरा दिया। किसी ने लिखा कि देवी ने समाज की भ्रांतियों को तोड़ा और अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू किया है। हालांकि कुछ रिएक्शंस चिंता जताते हुए भी थे, कहते हुए कि बच्चा पिता का प्यार मिस करेगा। लेकिन ज्यादातर लोग देवी के फैसले और साहस की सराहना कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: ईशान किशन के अंदर का ‘बिहारी’ निकला बाहर, लंदन की गलियों में भोजपुरी गाने पर झूमे, देखें वीडियो