---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘लक्ष्मी आई है…’, तीसरी बार पापा बने अंजना सिंह के एक्स हसबैंड यश कुमार, दिखाई बेटी की पहली झलक

Yash kumar Blessed With Baby Girl: भोजपुरी स्टार यश कुमार ने फैंस को गुड न्यूज दी है. वह तीसरी बार पापा बने हैं. वह बेटी के पिता बने हैं और उन्होंने नन्ही परी की पहली झलक भी दिखाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 30, 2025 14:14
Bhojpuri Actress Anjana Singh, Anjana Singh Ex Husband Yash kumar
भोजपुरी स्टार यश कुमार. (Photo- Yash kumar/Instagram)

भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर यश कुमार ने फैंस को गुड न्यूज दी है. अभिनेता अक्सर अपनी फिल्मों और गानों की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मौके भी रहे हैं, जब उनकी पर्सनल लाइफ के भी काफी चर्चे रहे हैं. ऐसे में अब वह एक बार फिर से हेडलाइन्स में हैं तो इसकी वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट या वीडियो नहीं है बल्कि उनकी एक पोस्ट है, जिसके जरिए उन्होंने गुड न्यूज शेयर की है. यश कुमार ने शेयर किया कि वह तीसरी बार पापा बन गए हैं और बच्चे की पहली झलक भी दिखाई है.

दरअसल, भोजपुरी स्टार और अंजना सिंह के एक्स हसबैंड यश कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक्ट्रेस पत्नी निधि झा के साथ नजर आ रहे हैं. निधि झा को हॉस्पिटल के बैड पर देखा जा सकता है और यश कुमार की गोद में उनका न्यूली बॉर्न बेबी है. वह पत्नी और बेटी के साथ पोज दे रहे हैं. कपल के चेहरे पर साफ तौर से फिर से पैरेंट्स की चमक साफ तौर से देखी जा सकती है. एक्टर ने पोस्ट शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा, ‘लक्ष्मी आईं हैं। समस्त भोजपुरिया जहांन आप सभी मेरा परिवार हैं। और आज सुबह हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं। आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद देकर हमें अनुप्रहित करें, धन्यवाद. आपका – यश कुमार व निधि मिश्रा.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘एक का नाम जरूर था लेकिन…’, अंडरवर्ल्ड संग कथित रिश्ते पर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी

आपको बता दें कि जहां यश कुमार तीसरी बार पिता बने हैं वहीं, निधि झा दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. इससे पहले दोनों का एक बेटा है. वहीं, यश कुमार की निधि के साथ दूसरी शादी है. इसके पहले उन्होंने अंजना सिंह के साथ शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी अदिति सिंह है, जिसकी परवरिश बतौर सिंगर मदर अंजना कर रही हैं.

---विज्ञापन---

यश कुमार की पोस्ट

यह भी पढ़ें: ‘दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं’, ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, कहा- ‘कोई बम ब्लास्ट नहीं किया’

कब टूटा था अंजना सिंह और यश कुमार का रिश्ता?

बहरहाल, अगर यश कुमार और अंजना सिंह के टूटे रिश्ते के बारे में बात की जाए तो जनसत्ता के साथ बातचीत में अंजना सिंह ने टूटे रिश्ते के बारे में बात की थी और बताया था कि उनकी शादी साल 2013 में हुई थी और 2015 में उनकी बेटी अदिति का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया था कि साल 2017-18 में वो अलग हो गई थीं. उनका 2018 में ऑफिशियली तलाक हो गया था. तलाक की वजह को लेकर उन्होंने बताया था कि उनके रिश्ते में कोई ऐसी सिचुएशन नहीं थी कि इसे साझा किया जाए. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था. हालांकि, माना जाता है कि यश कुमार की निधि झा संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से इनके रिश्ते में दरार आ गई थी.

यह भी पढ़ें: ‘कैब ड्राइवर आ गया’, ऑस्ट्रेलिया में खुद पर हुए रेसिस्ट कमेंट पर बोले दिलजीत दोसांझ, कहा- ‘ट्रक ड्राइवर ना हो तो…’

First published on: Oct 30, 2025 02:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.