Bharti Singh: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ ही दिन पहले भारती सिंह ने एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस खबर के आते ही फैंस और भारती के चाहने वाले बेहद खुश हो गए थे और कॉमेडियन को बधाई दे रहे थे.
इस बीच अब भारती सिंह ने खुलासा कर दिया है कि वो किसी भी समय अपने दूसरे बच्चे की मां बन सकती है. जी हां, अब कभी भी गोला बड़ा बाई बन सकता है. गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष दोनों ही अपने दूसरे बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस अपडेट के आने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









