Bharti Singh Second Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. वहीं दूसरी प्रेग्नेंसी में भारती की मुश्किल में पड़ गई हैं. कॉमेडियन ने हाल ही में अपने व्लॉग में पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ मिलकर अपना हेल्थ अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर किया. भारती ने बताया कि उन्हें दूसरी प्रेग्नेंसी में शुगर की बीमारी हो गई है. इस बीमारी को सुनते ही बच्चे की फिक्र बढ़ गई है. भारती ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें डांट लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी हेल्थ का खास ख्याल रखना है क्योंकि शुगर लेवल बढ़ने की वजह से बच्चे पर भी असर दिख सकता है.
भारती सिंह इस खबर को शेयर करते हुए थोड़ी इमोशनल भी हो गईं. कॉमेडियन ने ये भी बताया कि इस तरीके की कोई भी प्रॉब्लम उन्हें पहली प्रेग्नेंसी में नहीं हुई थी. डॉक्टर ने कहा है कि शुगर का इफेक्ट बच्चे की हेल्थ और मां की हेल्थ दोनों पर दिख सकता है. वहीं डॉक्टर ने भारती सिंह को अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि उन्हें अपनी डाइट पर भी कंट्रोल पड़ेगा और अपने लाइफ स्टाइल में भी सुधार लाना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो डिलीवरी के टाइम दिक्कतें आ सकती हैं.









