---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में किसकी वापसी देख रो पड़ीं भारती सिंह? बोलीं- ‘मेरा भोला…’

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें भारती सिंह इमोशनल नजर आईं। दरअसल, अब्दु रोजिक की जगह नए किरदार की एंट्री हुई है जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 17, 2025 13:25
bharti singh get emotional after karan kundrra enter laughter chefs 2
Laughter Chefs File Photo

भारती सिंह (Bharti Singh) का कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) की शुरुआत भले ही कुछ खास नहीं रही हो लेकिन धीरे-धीरे यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है। होली के मौके पर विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और साजिद खान शो में पहुंचे जिन्होंने लाफ्टर की डोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इस शो में एक और ग्रैंड एंट्री होने जा रही है, जिसे देख भारती सिंह भी इमोशनल हो गईं। दरअसल, ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में धमाल मचाने के बाद करण कुंद्रा दूसरे सीजन में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है।

भारती सिंह हुईं इमोशनल

मेकर्स की तरफ से ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें करण कुंद्रा की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है। जैसे ही करण सेट पर एंट्री लेते हैं तो भारती सिंह इमोशनल हो जाती हैं। वह कहती हैं, ‘देखो वो आ गया..!’ जब अन्य सेलिब्रिटी पूछते हैं कि कौन आ गया? इस पर लाफ्टर क्वीन कहती हैं, ‘भोला वापस आ गया।’ इसके बाद करण कुंद्रा आते हैं जिन्हें देखकर कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे और सुदेश लहरी काफी खुश हो जाते हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक करण को कसकर गले लगा लेते हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में नजर आए थे, जिसमें उनके जोड़ीदार अर्जुन बिजलानी थे। शो के दौरान उन्हें खाना बनाने से ज्यादा गाजर खाते हुए देखा जाता था। ऐसे में सेट पर आते ही सबसे पहले उन्होंने गाजर खाई। करण ने कहा कि उन्होंने इस शो को बहुत मिस किया था। ये सुनकर भारती सिंह के आंसू छलक पड़े। अब देखना दिलचस्प होगा कि करण कुंद्रा इस बार क्या कमाल दिखाते हैं?

यह भी पढ़ें: उमराह करने पहुंची हिना खान के चेहरे पर क्यों दिखी मायूसी? बोलीं- ‘मेरे पास कहने को..’

किसकी जगह पर हुई एंट्री?

बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन में अब्दु रोजिक अपनी कुकिंग और कॉमेडी का टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहे थे लेकिन कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इस शो से छुट्टी ली है। पहले खबर आई थी कि अब्दु ने इस शो को बीच में छोड़ दिया है। बाद में बताया कि उन्होंने रमजान की वजह से कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। जल्द ही वह इस शो में वापसी करेंगे। उनकी जगह पर करण कुंद्रा ने शो में एंट्री की है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 17, 2025 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें