---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मां के नाम से इज्जत मिली पर काम नहीं…, Salman Khan की एक्ट्रेस को लेकर बेटी का चौंकाने वाला खुलासा

Avantika Dasani On Challenges In Bollywood: इन दिनों अवंतिका दसानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यू शेप की गली’ के लिए चर्चा में है। फैंस को भी भाग्यश्री की बेटी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब अवंतिका दसानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Sep 15, 2023 17:21
Avantika Dasani On Challenges In Bollywood
Avantika Dasani On Challenges In Bollywood

Avantika Dasani On Challenges In Bollywood: इन दिनों अवंतिका दसानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यू शेप की गली’ के लिए चर्चा में है। फैंस को भी भाग्यश्री की बेटी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच अब अवंतिका दसानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की है। अवंतिका ने इंडस्ट्री में काम न मिलने के प्रेशर से जुड़ी चीजों पर भी रिएक्ट किया है। चलिए जान लेते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ये है OTT का सबसे महंगा एक्टर, एक सीरीज के लिए चार्ज करता 125 करोड़

मां के नाम से इज्जत मिली पर काम नहीं- अवंतिका दसानी

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने बताया है कि मां के नाम पर उन्हें इज्जत तो मिलती थीं, लेकिन काम नहीं मिला। इसके लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ी और ऑडिशन देना होता था। अवंतिका ने कहा कि कोई भी प्रोड्यूसर किसी भी एक्टर पर बिना टैलेंट के पैसा क्यों लगाएगा?

---विज्ञापन---

इन सबसे आपको काम नहीं मिलता- अवंतिका 

इसके आगे उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि ये बहुत आसान है और सही भी, लेकिन लोग आपको इज्जत देंगे, वक्त देंगे पर रिएलिटी ये ही है कि इन सबसे आपको काम नहीं मिलता है।

मैं अब भी ऑडिशन देती हूं- अवंतिका 

अवंतिका दसानी ने कहा कि मैं अब भी ऑडिशन देती हूं और अब भी मेरी ट्रेनिंग चल रही हैं। हालांकि शुरुआत में बुरा लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। अवंतिका ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो हर सप्ताह मेरी विस बदल जाती थी और मैं जो भी अच्छा रोल देखती तो वहीं करने का मेरा मन करता था। हालांकि मैं पढ़ाई में हमेशा से ही अच्छी रही हूं और मैंने इकोनॉमिक्स और बिजनेस में अच्छे नंबर भी लाए हैं।

किसी को भी नहीं पता क्या चलेगा और क्या नहीं- अवंतिका 

इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरी अपकमिंग फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हो गई है। मुझे लगता है कि ये टाइम बहुत ही शानदार है क्योंकि किसी को भी नहीं पता कि क्या चलेगा और क्या नहीं। इस समय सभी सीख रहे हैं। अवंतिका ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मुझे इस समय अपना करियर शुरू करने का मौका मिला है। मैं बेहद खुश हूं।

First published on: Sep 15, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें