मुंबई: बंगाली एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty passes away) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी शादी बंगाली एक्टर शंकर चक्रवर्ती से हुई थी और उनकी एक बेटी भी है।
59 वर्षीय सोनाली बंगाली (Sonali Chakraborty dies at 59) टेलीविजन का एक जाना-माना चेहरा थीं और लीवर की बीमारी से जूझ रही थीं। महीनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
अभी पढ़ें – Ghosty Teaser: प्रेग्नेंसी के बाद काजल अग्रवाल का धमाकेदार कमबैक, भूत बन हसाएंगी भी डराएंगी भी
वो दादर कीर्ति (1980), हार जीत (2002), चोखेर बाली (2003) और बंधन (2004) जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं। आखिरी बार उन्हें मेगा सीरियल गतछोरा में देखा गया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें