---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कांतारा चैप्टर 1’ ही नहीं, होम्बले फिल्म्स बना चुका ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक ने तो 30 करोड़ के बजट में कमाए 300Cr

Hombale Films Blockbuster Movies: 'कांतारा चैप्टर 1' को रिलीज कर दिया गया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है. ऐसे में आपको इस बैनर तले बनी ब्लॉकबस्टर मूवीज के बारे में बता रहे हैं.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 2, 2025 15:40
Hombale Films Blockbuster Movies
होम्बले फिल्म्स बना चुका ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज कर दिया गया है. ये 2 अक्टूबर गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों का ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. इसके विजुअल्स, वीएफएक्स और ऋषभ शेट्टी के ट्रांसफॉर्मेशन के साथ ही एक्शन को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. ऐसे में अब आपको इस बैनर तले बनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इसकी एक फिल्म का बजट तो 30 करोड़ था और कमाई 300 करोड़ से ज्यादा किया था.

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले ‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्माण विजय किर्गंदुर ने किया है. इस मूवी से मेकर्स और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इससे पहले आपको चलिए बताते हैं होम्बले फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘किसी को भी अधिकार नहीं…’, कुमार सोनू ने एक्स वाइफ को भेजा लीगल नोटिस, लगाए थे टॉर्चर करने के आरोप

केजीएफ चैप्टर-1 और 2

होम्बले फिल्म्स के बैनर तले ‘केजीएफ’ के दो पार्ट को रिलीज किया गया है. इसका पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था. सैकनिल्क के अनुसार, कन्नड़ स्टार यश की इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 185.24 करोड़ था. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 238 करोड़ था.

---विज्ञापन---

इसके बाद ‘केजीएफ’ का सीक्वल साल 2022 में आया. ये कन्नड़ सिनेमा की बड़ी फिल्मों में से एक रही थी. सैकनिल्क के अनुसार, इसका इंडिया नेट कलेक्शन 859.7 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1215 करोड़ रहा था. कोविड 19 महामारी के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने उस साल नया रिकॉर्ड सेट कर दिया था.

यह भी पढ़ें: दशहरा का फायदा उठा पाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, तोड़ पाएगी ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड?

कांतारा

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को साल 2022 में रिलीज किया गया था. ये एक कन्नड़ फिल्म है. इसका निर्माण भी होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया था. छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का भारत का नेट कलेक्शन 309.64 करोड़ रहा था. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 407.82 करोड़ रहा था.

सालार पार्ट-1 सीजरफायर

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सालार पार्ट-1 सीजरफायर’ एक एक्शन एंटरटेनर मूवी है, जिसका निर्माण बड़े बजट में किया गया है. सैकनिल्क का अनुसार, इसका इंडिया नेट कलेक्शन 406.45 करोड़ रहा था वहीं, मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 617.75 करोड़ रहा. जबकि फिल्म का बजट 200 करोड़ रहा था.

महावतार नरसिम्हा

साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘महावतार नरसिम्हा’ का निर्माण भी होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली एनिमेटेड मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. IMDB के अनुसार, इस कन्नड़ फिल्म का बजट 30 करोड़ था, जबकि फिल्म ने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 250.30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 326.10 करोड़ बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े करने वाले विजुअल्स से क्लाइमैक्स तक, 5 प्वॉइंट्स में समझें ‘कांतारा-1’ क्यों है 2025 की दमदार फिल्म?

राजकुमार

साल 2017 में आई फिल्म ‘Raajakumara’ कन्नड़ सिनेमा की टॉप ग्रॉसिंग फिल्म है. इसमें एक्टर पुनीत राजकुमार बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया था.

First published on: Oct 02, 2025 03:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.