Dev Anand Juhu Bungalow Sold: देव आनंद हिंदी सिनेमा का वह नाम हैं, जिनके फैन फॉलोइंग देश ही नहीं दुनियाभर में हैं। उनकी फिल्में, स्टाइल, डायलॉग बोलने का अंदाज सभी के फैंस कायल हैं। ये लोग जब कभी भी मुंबई घूमने आते हैं तो अभिनेता के बंगले को देखने जरूर आते हैं। इस बंगले में अभिनेता ने अपने जीवन के 40 साल बिताए हैं। आने वाली 26 तारीख को इस सदाबहार अभिनेता की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। लेकिन इस खास मौके से पहले देव आनंद के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। दरअसल लंबे अरसे से उजाड़ पड़ा देव आनंद का यह बंगला अब जमींदोज होने जा रहा है। इसे तोड़कर यहां पर एक 22 मंजिला इमारत बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: ShahRukh khan: अंबानी परिवार की गणेश पूजा में ‘जवान’ ने परिवार संग मारी एंट्री, सुहाना पर टिकीं सबकी निगाहें
बिल्डिंग की जगह बनेगा 22 मंजिला टावर
रिपोर्ट्स के अनुसार देव आनंद का जुहू स्थित बंगला रियल स्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। इस घर की डील हो गई है और फिलहाल इसको लेकर पेपरवर्क चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार 73 साल पहले बना यह बंगला 400 करोड़ रुपये में बिका है। दरअसल देव आनंद का बंगला प्राइम लोकेशन जुहू में स्थित है और इंडस्ट्रियल एरिया है। यही वजह है कि अब यहां पर 22 मंजिला टावर बनने वाला है।
40 साल का वक्त बिताया
कहते हैं कि इस बंगले में देव आनंद और उनकी पत्नी कल्पना कार्तिक ने करीब 40 साल का वक्त बिताया है। यह बंगला पिछले काफी समय से खाली पड़ा था। दरअसल देव आनंद के बेटे सुनील आनंद अमेरिका में रह रहे हैं और बेटी देविना ऊटी में अपनी मां के साथ रहती हैं। ऐसे में इस घर की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, यही वजह है कि इस बंगले को बेचने का फैसला किया गया है।
1950 में बना था बंगला
देव आनंद ने काफी पहले मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपने इस बंगले के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि इसे 1950 में बनाया गया था। उस वक्त जुहू किसी छोटे गांव की तरह था। यहां आसपास जंगल हुआ करता था, लेकिन अब तो यह बहुत भीड़भाड़ वाला क्षेत्र हो चुका है।