Avika Gor Milind Chandwani Engagement: टीवी की ‘बालिका वधू’ अब रियल लाइफ में भी वाइफ बनने के लिए तैयार हैं। कई साल से एक्ट्रेस अविका गौर रिलेशनशिप में हैं। वो मिलिंद चंदवानी को काफी समय से डेट कर रही हैं। फैंस इन दोनों के रिश्ते से वाकिफ हैं और यही सवाल करते हैं कि अविका गौर बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कब करेंगी? अब फैंस के लिए गुड न्यूज है। ये दिन भी जल्द ही आने वाला है क्योंकि अब इस कपल ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
मिलिंद चंदवानी से अविका ने की सगाई
अब अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सेक्रेटली इंगेजमेंट कर ली है। एक्ट्रेस ने किसी को भी खबर नहीं होने दी कि वो सगाई कर रही हैं। अचानक एक पोस्ट शेयर करके अब अविका गौर ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कुछ लोग तो उनके अनाउंसमेंट के बाद हैरान रह गए हैं। अविका गौर ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 2 तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वो मिलिंद चंदवानी के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं।
अविका ने शेयर की सगाई की सगाई की फोटोज
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अविका गौर पिंक साड़ी में हैं, जबकि उनके बॉयफ्रेंड भी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं। अविका को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बॉयफ्रेंड को अंगूठी पहना रही हैं और दोनों खुशी से ठहाके लगा रहे हैं। इसके अलावा एक फोटो में वो बॉयफ्रेंड को प्यार से गाल पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अविका ने बताया है कि सगाई के दौरान क्या-क्या हुआ।
यह भी पढ़ें: फिल्म Aankhon Ki Gustaakhiyan का गाना Nazara रिलीज, सिंगर की हुई अरिजीत सिंह से तुलना
फिल्मी अंदाज में हुई सगाई
अविका ने लिखा, ‘उन्होंने पूछा, में मुस्कुराई, रोइ और चिल्लाते हुए अपनी जिंदगी का सबसे आसान हां बोल दिया। मैं पूरी फिल्मी हूं और वो लॉजिकल और शांत हैं। मैंने ड्रामा मैनिफेस्ट किया और उन्होने उसे मैनेज किया और किसी तरह से हम फिट हो गए। जब उसने पूछा तो मेरे अंदर की हीरोइन जाग गई- हाथ हवा में थे, आंखों में आंसू और दिमाग में जीरो नेटवर्क थे। क्योंकि असली प्यार? हमेशा परफेक्ट नहीं होता, लेकिन ये मैजिकल होता है।’ अब अविका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस कपल को सगाई की बधाई दे रहे हैं।