Badshah Injured: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अचानक बादशाह ऐसे हाल में दिखे कि लोग भी उन्हें लेकर चिंता में आ गए हैं. बादशाह का चेहरा बदला हुआ है. उनकी एक आंख जख्मी दिखाई दे रही है. ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने बादशाह की आंख पर जोर से मुक्का जड़ दिया हो. उनकी एक आंख इतनी सूजी हुई है कि वो पूरी तरह से खुल भी नहीं पा रही है. अब बादशाह का ये हाल कैसे हो गया? हर कोई यही जानना चाहता है. सभी लोग सिंगर के इस हाल को देखकर दंग रह गए हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन खेल रहा है सबसे ‘डर्टी’ गेम? मुहं पर झूठ बोलने में हैं एक्सपर्ट
बादशाह की आंख को क्या हुआ?
आपको बता दें, बादशाह की ये जख्मी हाल वाली तस्वीरें उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं. बादशाह ने 2 फोटोज शेयर कर अपनी आंख दिखाई है. पहली फोटो में बादशाह कार में बैठे हुए हैं और अपनी बुरी तरह से सूजी हुई आंख को करीब से दिखा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में बादशाह एक क्लिनिक में दिखाई दे रहे हैं. उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई है. ट्रीटमेंट के बाद वो कैसे दिख रहे हैं, इस तस्वीर में देखा जा सकता है. अब उन्हें क्या हुआ है? ये बादशाह ने अपने कैप्शन में बताया है.
यह भी पढ़ें: 71st National Award में शाहरुख खान का जेंटलमैन अंदाज, रानी मुखर्जी का पल्लू संभाल जीता फैंस का दिल
बादशाह ने जख्मी हालत में पोस्ट की तस्वीरें
बादशाह ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे.’ आपको बता दें, बादशाह हाल ही में शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए हैं. इस सीरीज में बादशाह को मनोज पाहवा यानी अवतार से भिड़ते हुए देखा गया है. अब शायद बादशाह का ये हाल इसी सीरीज की वजह से हुआ है. वो इसी तरफ हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं. अब उनकी ये हालत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में रिएक्ट कर रहे हैं.
बादशाह का बुरा हाल देख क्या बोले लोग?
एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मनोज पाहवा सर ने मारा क्या?’ तो एक शख्स कहता है, ‘मैं आ रहा हूं लोंडे लेकर….’ एक फैन ने लिखा, ‘बादशाह अपना ख्याल रखो.’ एक सवाल आया, ‘किसने पीट दिया भाई?’ अब कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ गेट वेल सून वाले मैसेज कर रहे हैं. इस वक्त बादशाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग सिंगर का ये हाल देखकर परेशान नजर आ रहे हैं.