इरफान खान के बेटे बाबिल खान का आज इंटरनेट पर रोते हुए एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर न सिर्फ बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं, बल्कि बॉलीवुड और कुछ मशहूर सेलिब्रिटीज पर आरोप भी लगा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल ने इसे अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं अचानक बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया। अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बाबिल खान की तरफ से आधिकारिक बयान सामने आया है।
इमोशनल वीडियो पर बाबिल खान की टीम का ऑफिशियल स्टेटमेंट
अब बाबिल खान की टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और वीडियो की सच्चाई बताई है। साथ ही अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और अर्जित सिंह समेत सभी सेलेब्स को दिए बयान पर सफाई भी दी। अब बाबिल की टीम ने मीडिया और लोगों से खास रिक्वेस्ट की है कि कटे हुए वीडियो क्लिप के आधार पर निष्कर्ष न निकालें और इसकी बजाय उनके शब्दों के पूरे संदर्भ को समझें।
तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बाबिल खान का वीडियो
इस बयान में लिखा हुआ है, ‘पिछले कुछ सालों में, बबिल खान को उनके काम के लिए और मेंटल हेल्थ को लेकर उनके विचारों के लिए अपार प्रेम और सराहना मिली है। हर किसी की तरह, बबिल को भी कभी-कभी मुश्किल दिन झेलने पड़ सकते हैं और ये ऐसा ही एक दिन था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को ये आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। जहां तक बात उस वीडियो की है, तो हम ये साफ करना चाहते हैं कि बबिल का वो वीडियो क्लिप गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उसके अर्थ को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।’

Babil Khan
यह भी पढ़ें: Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par का आने वाला है ट्रेलर? लेटेस्ट पोस्ट से मची हलचल
बाबिल खान ने क्यों किया था इन सेलिब्रिटीज का जिक्र?
बयान में आगे लिखा गया है कि उस वीडियो में बबिल खान ने कुछ ऐसे कलाकारों का जिक्र किया था, जिन्हें वो भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप में सकारात्मक योगदान देते हुए बता रहे हैं। अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का नाम उन्होंने सच्ची प्रशंसा के साथ लिया था। उनके जुनून, सच्चाई और इंडस्ट्री में भरोसा और संवेदनशीलता को लौटाने की कोशिशों के लिए।