भारत में ओटीटी का सफर छोटे और सरल कहानियों से शुरू हुआ था, लेकिन समय के साथ इस प्लेटफॉर्म पर बड़े सितारों और बड़े बजट का दबदबा बढ़ने लगा। अब तक कई वेब सीरीज ने फिल्मों को भी भव्यता और लागत में पीछे छोड़ दिया है। लेकिन एक ऐसी वेब सीरीज भी है, जिस पर 300 करोड़ रुपये खर्च हुए, फिर भी ये एक भी एपिसोड लेकर नहीं आ सकी। आखिर कौन सी वेब सीरीज है ये, चलिए आपको बताते हैं।
नेटफ्लिक्स का बड़ा प्रोजेक्ट ‘बाहुबली’
साल 2018 में नेटफ्लिक्स ने एक नई शुरुआत करते हुए ‘बाहुबली’ फिल्म सीरीज के प्रीक्वल की घोषणा की थी। ये वेब सीरीज ‘द राइज ऑफ शिवगामी’, ‘चतुरंग’ और ‘क्वीन ऑफ महिष्मती’ जैसी किताबों पर बेस्ड थी, जिन्हें आनंद नीलकंठन ने लिखा था। इस सीरीज का निर्देशन देव कट्टा और प्रवीण सत्तारू कर रहे थे और शिवगामी की भूमिका मृणाल ठाकुर निभा रही थीं। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट का बजट 100 करोड़ रुपये था।
कोरोना ने बिगाड़ा खेल, फिर बदला पूरा कास्ट-क्रू
साल 2020 में महामारी की वजह से शूटिंग पर ब्रेक लग गया। इसके बाद 2021 में खबरें आईं कि नेटफ्लिक्स इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू कर रहा है, नए कलाकारों और पूरी नई टीम के साथ। इस बार शिवगामी की भूमिका में वामीका गब्बी को लिया गया और निर्देशक बने कुणाल देशमुख। बजट को और बढ़ाकर 200 करोड़ और जोड़े गए, जिससे कुल लागत 300 करोड़ तक पहुंच गई।
आखिर में रद्दी की टोकरी में गया शो
इतने भारी निवेश के बावजूद, 2022 तक नेटफ्लिक्स को इस प्रोजेक्ट की दिशा को लेकर संशय होने लगा। इसके बाद निर्देशक कुणाल देशमुख ने भी प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया। फिर लंबे समय तक कोई अपडेट नहीं आया और 2024 में ये साफ हो गया कि यह शो अब कभी रिलीज नहीं होगा। दुखद बात ये रही कि पहले सीजन की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई थी।
फिल्मों से भी ज्यादा महंगा साबित हुआ प्रोजेक्ट
इस सीरीज की लागत 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी, जो ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की 250 करोड़ की लागत से भी अधिक थी। यही नहीं, ये ‘पठान’ और ‘पुष्पा: द राइज’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बजट को भी पीछे छोड़ गई। मगर ये सब व्यर्थ गया क्योंकि दर्शक इसका एक भी एपिसोड नहीं देख सके।
बॉलीवुड और ओटीटी के इतिहास में ये किस्सा एक सबक बन गया है कि सिर्फ बड़े बजट और नामी निर्माता होने से कोई प्रोजेक्ट सफल नहीं हो सकता। योजना, टीमवर्क और एक साफ दिशा के बिना, भले ही करोड़ों रुपये लगा दिए जाएं, सफलता की गारंटी नहीं होती।
यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने OTT की दुनिया में मारी एंट्री, वेब सीरीज Ekaki का ऐलान कर शेयर किए पोस्टर