---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

’10 करोड़ दो वरना…’, पंजाबी सिंगर B Praak को मिली जान से मारने की धमकी

B Praak Received Death Threats: पंजाबी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने सिंगर से 10 करोड़ की फिरौती मांगी है और साथ ही कहा है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई थी वो उन्हें मिट्टी में मिला देंगे. मोहाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 17, 2026 10:14
b praak received death threats
पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

B Praak Received Death Threats: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है. सिंगर को एक ऑडियो मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि 10 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हें जमीन में दफना देंगे. इस मामले में मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस खबर से सिंगर के फैंस की भी टेंशन बढ़ गई है. ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली हो, इससे पहले भी कई सिंगर्स को ऐसे धमकी भरे मैसेज और फोन कॉल्स आ चुके हैं.

सिंगर दिलनूर को भेजा मैसेज

बी प्राक से पहले उनके साथी सिंगर दिलनूर को भी फोन आया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था, इसके बाद एक विदेशी नंबर से दिलनूर को कॉल आया था, जिसके बाद सिंगर को शक हुआ और उन्होंने तुरंत फोन काट दिया. अब दिलनूर को एक ऑडियो मैसेज मिला है, जिसमें आरोपी ने अपना नाम अर्जू बिश्नोई बताया है. साथ ही कॉलर ने बी प्राक से 10 करोड़ की मांग की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की वो एक्ट्रेस, जिसे डेब्यू फिल्म में ही डायरेक्टर ने जड़ा था चांटा; इंटरव्यू में खुद किया था रिवील

क्या बोला आरोपी?

ऑडियो मैसेज में आरोपी ने कहा, ‘बी प्राक को ये मैसेज पहुंचा दें कि हमें 10 करोड़ रुपये चाहिए. आपके पास सिर्फ एक हफ्ते का समय है. अगर हमें समय पर पैसे नहीं मिले तो हम बी प्राक को जमीन में दफना देंगे.’ पंजाबी सिंगर दिलनूर को जैसे ही ये मैसेज मिला, वैसे ही उन्होंने तुरंत SSP मोहाली के पास जाकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं अब मोहाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तू मेरी मैं तेरा…’ के लिए कार्तिक आर्यन को कितनी मिली फीस? फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी एक्टर हुए मालामाल!

कौन हैं बी प्राक?

बता दें बी प्राक पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक जाने-माने सिंगर हैं. सिंगर पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने गानों से ऑडियंस को दीवाना बना चुके हैं. सिंगर को ‘मन भर्रया’ गाने से पहचान मिली थी, इस गाने ने बी प्राक को फेमस सितारा बना दिया था. वहीं इस गाने का रीमेक बॉलीवुड में भी बनाया गया था. इसके साथ-साथ बी प्राक बॉलीवुड को ‘केसरी’ फिल्म का ‘तेरी मिट्टी’, ‘फिलहाल’, ‘पछताओगे’, ‘शेरशाह’ से ‘रांझा’, ‘माना दिल’ और ‘केसरियो रंग’ जैसे गाने दे चुके हैं.

First published on: Jan 17, 2026 10:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.