---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rashmika Mandanna के गाने पर यूजर्स ने उठाए सवाल, Tum Mere Na Huye को Aaj Ki Raat से कर डाला कंपेयर

Rashmika Mandanna, Tum Mere Na Huye: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' का पहला गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है. इंटरनेट पर इस गाने को लेकर खूब बातें हो रही हैं और यूजर्स ने इसे 'आज की रात' से कंपेयर कर डाला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 29, 2025 18:23
Tum Mere Na Huye
Tum Mere Na Huye. image credit- youtube

Rashmika Mandanna, Tum Mere Na Huye: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है. जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ, तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई. गाने में रश्मिका मंदाना का हॉट अंदाज नजर आ रहा है, जिस पर यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए हैं. फिल्म ‘थामा’ के पहले गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ को यूजर्स ने ‘आज की रात’ से कंपेयर किया है. आइए जानते हैं कि इस पर यूजर्स का क्या कहना है?

फिल्म ‘थामा’ का पहला गाना रिलीज

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म ‘थामा’ के पहले गाने में रश्मिका मंदाना के लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर यूजर्स इस गाने को तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि गाना अच्छा है, लेकिन उन्होंने सेम सिंगर और कॉस्टयूम के साथ ‘आज की रात’ को फिर से रिक्रेट करने की कोशिश की है.

---विज्ञापन---

यूजर्स कर रहे चर्चा

इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि उन्होंने ‘आज की रात’ को बनाने की कोशिश की है. एक और यूजर ने लिखा कि गाने में अगर कृति होती, तो क्या बात ही अलग होती. एक अन्य यूजर ने कहा कि आप हॉट कपड़े पहन सकते हैं, लेकिन अगर आपके चेहरे पर एक्सप्रेशन नहीं हैं, तो पूरा गाना अच्छा नहीं लगेगा. इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि किसी और को ही गाने में ले लेते. इस तरह एक्स पर यूजर्स ने इस गाने को लेकर रिएक्शन दिए हैं.

रश्मिका ने दिए किलर मूवस

वहीं, अगर इस गाने की बात करें तो ‘तुम मेरे ना हुए’ एक रोमांटिक और हॉट सॉन्ग है. इस गाने में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने इसको आवाज दी है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखें हैं. फिल्म ‘थामा’ के इस गाने में रश्मिका ने किलर मूवस दिए हैं, जिनकी अब जमकर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें- ‘ये लापरवाही कैसे…’, Zubeen Garg की वाइफ ने उठाए सवाल, मांगा जवाब

First published on: Sep 29, 2025 06:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.