Rashmika Mandanna, Tum Mere Na Huye: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है. जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ, तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई. गाने में रश्मिका मंदाना का हॉट अंदाज नजर आ रहा है, जिस पर यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए हैं. फिल्म ‘थामा’ के पहले गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ को यूजर्स ने ‘आज की रात’ से कंपेयर किया है. आइए जानते हैं कि इस पर यूजर्स का क्या कहना है?
फिल्म ‘थामा’ का पहला गाना रिलीज
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म ‘थामा’ के पहले गाने में रश्मिका मंदाना के लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर यूजर्स इस गाने को तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि गाना अच्छा है, लेकिन उन्होंने सेम सिंगर और कॉस्टयूम के साथ ‘आज की रात’ को फिर से रिक्रेट करने की कोशिश की है.
यूजर्स कर रहे चर्चा
इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि उन्होंने ‘आज की रात’ को बनाने की कोशिश की है. एक और यूजर ने लिखा कि गाने में अगर कृति होती, तो क्या बात ही अलग होती. एक अन्य यूजर ने कहा कि आप हॉट कपड़े पहन सकते हैं, लेकिन अगर आपके चेहरे पर एक्सप्रेशन नहीं हैं, तो पूरा गाना अच्छा नहीं लगेगा. इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि किसी और को ही गाने में ले लेते. इस तरह एक्स पर यूजर्स ने इस गाने को लेकर रिएक्शन दिए हैं.
Song is Good
But, They tried to Recreate same Song like Aaj ki Raat by Using Same Singer and Constume
I think They should become creative with Music and Rashmika ain't Attractive Like Tamannaah 😂#Thama#RashmikaMandanna #TamannaahBhatia https://t.co/nAq650QtsY---विज्ञापन---— OTC ROMAN SZN (@Navjot09102005) September 29, 2025
they tryna reheat aaj ki raat nachos https://t.co/8c97BCUp4V
— harsh (@DEEW4N4) September 29, 2025
Gaane me agar kriti hoti toh kya hi 🔥 lagti . https://t.co/HVm1jaLxNS
— 🍁 Khanna Shruv 🍂 (@Spidey2Tom) September 29, 2025
You can wear hot clothes, but if you don’t have face that can express – the song as a whole won’t work well. And yaar, aur bhi singers hai India me, ye Madhu overuse ho rahi hai. The song doesn’t go well. Seen it, felt it, been there wala hisaab hai. https://t.co/qgxUDPq5tK
— Kameshwari Ayyalasomayajula (@Kameshwari93) September 29, 2025
रश्मिका ने दिए किलर मूवस
वहीं, अगर इस गाने की बात करें तो ‘तुम मेरे ना हुए’ एक रोमांटिक और हॉट सॉन्ग है. इस गाने में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने इसको आवाज दी है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखें हैं. फिल्म ‘थामा’ के इस गाने में रश्मिका ने किलर मूवस दिए हैं, जिनकी अब जमकर चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- ‘ये लापरवाही कैसे…’, Zubeen Garg की वाइफ ने उठाए सवाल, मांगा जवाब