---विज्ञापन---

‘मोलेस्ट होती तो’, Apoorva Mukhija को मिला Ayesha Khan का सपोर्ट

Apoorva Mukhija, Ayesha Khan: पॉपुलर शो 'इंडियाज गोट लेटेंट' को लेकर हुए विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा को भी खूब ट्रोल किया जा रहा है और वो भी मुसीबत में फंसी हुई हैं। इस बीच अपूर्वा को आयशा का सपोर्ट मिला है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 14, 2025 18:29
Share :
Apoorva Mukhija, Ayesha Khan
Apoorva Mukhija, Ayesha Khan

Apoorva Mukhija, Ayesha Khan: पॉपुलर शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ इन दिनों जमकर सुर्खियों में है। शो को लेकर हुआ विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं बल्कि शो में हुए विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा भी मुसीबत में फंसे हुए हैं। अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘रेबल किड’ भी इस वक्त जमकर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। हालांकि, कुछ लोग अपूर्वा मखीजा को सपोर्ट भी कर रहे हैं और इस कड़ी में अब अभिनेत्री आयशा खान का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां, आयशा ने भी अपूर्वा मखीजा को सपोर्ट किया है।

अपूर्वा मखीजा ने शेयर की स्टोरी

दरअसल, आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आयशा ने अपूर्वा मखीजा को सपोर्ट करते हुए उनकी फोटो शेयर की है। इतनी ही नहीं बल्कि आयशा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि मोलेस्ट होती तो जाने देते, खुद को डिफेंड कर दिया, तो केस हो गया। गौरतलब है कि अपूर्वा मखीजा भी ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ की कंट्रोवर्सी में फंसी हुई हैं।

---विज्ञापन---
Ayesha Khan

Ayesha Khan

कशिश कपूर क्या बोलीं?

इसके अलावा कशिश कपूर ने भी अपूर्वा का सपोर्ट किया था। अपूर्वा के सपोर्ट में कशिश ने कहा कि लोग अपूर्वा को ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने शो में गाली दी और इसलिए लोग कमेंट सेक्शन में उन्हें गालियां दे रहे हैं। इसका क्या मतलब है? कशिश ने कहा कि आलोचना की भी एक सीमा होती है। उसके बाद यह सिर्फ नफरत बन जाती है।

कौन हैं अपूर्वा मखीजा?

इसके साथ ही अगर अपूर्वा मखीजा की बात करें तो अपूर्वा मखीजा एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर हैं। हालांकि, इसके पहले अपूर्वा मखीजा मल्टीनेशनल कंपनी डेल में एसोसिएट सेल्स इंजीनियर एनालिस्ट भी रह चुकी हैं। अपूर्वा ने बताया था कि वह दो रील बनाकर जॉब में साल भर मिलने वाली सैलरी के बराबर पैसे कमा कर रही थीं। गौरतलब है कि अपूर्वा मखीजा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों अपूर्वा मखीजा विवादों में घिरी हुई हैं।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

वहीं, अगर इस पूरे मामले की बात करें तो ये पूरा मामला ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद से जुडा हुआ है। इस विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा के अलावा कई लोग मुसीबत में फंसे हुए हैं। इन लोगों के खिलाफ सामाजिक मर्यादा भंग करने, सार्वजनिक तौर पर अश्लील और अमर्यादित टिप्पणियों वाले शो संचालित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ‘मैं सब सही कर रहा हूं, थका तो’, Harshvardhan Rane ने क्यों कही ये बात?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 14, 2025 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें