---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Virat Kohli के संन्यास के बीच Avneet kaur का वीडियो वायरल, क्रिकेटर को यूं किया चीयर

विराट कोहली और अवनीत कौर दोनों ही कुछ वक्त से चर्चा में बने हुए हैं जिसकी वजह क्रिकेटर का एक्ट्रेस की एक पोस्ट को लाइक करना था। खैर अब विराट के संन्यास लेने के बाद अवनीत का उन्हें चीयर करते हुए एक वीडियो सामने आया है।  

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 13, 2025 11:23
avneet kaur cheers virat kohli with heartfelt gesture after retirement test cricket
Avneet Kaur And Virat Kohli.

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस खबर ने जहां फैंस को इमोशनल किया है तो वहीं कुछ सेलेब्स ने क्रिकेटर के प्रति अपना प्यार जताया है। इस दौरान सभी की नजरें अवनीत कौर पर टिक गईं जिन्होंने वीडियो में विराट कोहली को चीयर करते हुए हाथों से दिल बनाया और उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए अपनी खुशी जताई। अवनीत के अलावा वीडियो में शहनाज गिल और मुनव्वर फारूकी को भी विराट कोहली को चीयर करते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एसबीएसएबीपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अवनीत कौर, शहनाज गिल और मुनव्वर फारूकी के साथ कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी फुल जोश के साथ ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अवनीत कौर पर लोगों की नजरें टिक गईं। वीडियो में अवनीत सभी के साथ विराट कोहली का नाम जोर से पुकारती हैं। इसके बाद वह अपने हाथों से हार्ट शेप बनाती हैं और फ्लाइंग किस देती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Test से संन्यास के बीच Virat-Anushka का वीडियो वायरल, ट्रोलर्स की बंद हुई बोलती

क्यों चर्चा में आए विराट और अवनीत?

विराट कोहली और अवनीत कौर अचानक से इसलिए चर्चा में आए क्योंकि कुछ दिन पहले क्रिकेटर ने अवनीत कौर के फैन पेज पर उनकी एक तस्वीर को लाइक किया था। इस तस्वीर में अवनीत ने ग्रीन टॉप के साथ प्रिंटेड रैप स्कर्ट पहनी हुई थी। विराट कोहली ने अवनीत की इस पोस्ट को लाइक किया था। इसके बाद से इस घटना ने तूल पकड़ लिया। कई सारे मीम्स वायरल होने शुरू हो गए।

विराट कोहली को देनी पड़ी सफाई

मामले को काफी ज्यादा तूल पकड़ता हुआ देखने के बाद विराट कोहली को सफाई देनी पड़ गई थी। क्रिकेटर ने लिखा था, ‘मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा फीड साफ करते वक्त, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। ऐसा करने के पीछे कोई मंशा नहीं थी। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई भी अनावश्यक धारणा नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।’ हालांकि इस पूरे मामले में अवनीत कौर ने चुप्पी बनाए रखी।

First published on: May 13, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें