Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में कब कौन किसे दोस्त बन धोखा दे दे किसी को नहीं पता। अब ऐसा ही कुछ अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना के साथ कर दिया है। बीते दिन बिद बॉस के घर में कंगना रनौत आई थीं। उन्होंने घर में आकर पहले तो राशन आधा किया और फिर कई ब्रेक भी रूल किए। इसके अलावा उन्होंने घर में एक टास्क दिया जिसमें करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को घरवालों के वोट के आधार पर लीडिंग कंटेस्टेंट का टैग देना था। इसी टास्क में अविनाश ने कुछ ऐसा किया कि एक बार फिर दोस्ती के नाम पर दोस्त की पीठ पर खंजर भोंक दिया।
घर के बाहर कौन हो रहा पॉपुलर
कंगना रनौत ने खुद कहा कि वो रुल ब्रेक करने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस के घर में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और घर के बाहर कौन को फीमेल कंटेस्टेंट और कौन 2 मेल कंटेस्टेंट हैं जो पॉपुलर हो रहे हैं। फीमेल कंटेस्टेंट में ईशा सिंह और चुम दरांग का नाम सामने आया और मेल कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम सामने आया जो जनता की पॉपुलैरिटी लिस्ट में आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा लड़कीबाज, टॉप 5 के नाम भी किए रिवील
विवियन-करणवीर में ज्यादा पॉपुलर कौन
कंगना ने पहले ईशा और चुम के बीच टास्क करवाया और घरवालों के वोट के आधार पर बताया कि घर में कौन पॉपुलर है। ऐसे ही विवियन और करणवीर के बीच भी ऐसा ही टास्क हुआ। इसमें सबसे पहले कशिश ने करण को मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं। इस बात पर कशिश और करण के बीच थोड़ी बहस भी हो गई। इसके बाद कंगना ने अविनाश से पूछा कि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में से कौन हैं जो विनर बनने लायक नहीं है।
Makers edited Dr. Vivian’s part from the episode yet again. Once more, their ‘ladla’ gets sidelined. pic.twitter.com/HQehRKjbaY
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 31, 2024
अविनाश ने विवियन को दिया धोखा
बारी आई अविनाश की तो उन्होंने विवियन को जिसे दोस्त और भाई बोलते हैं की पीठ पर ही खंजर भोंक दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि ये काम तो बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने करणवीर मेहरा को शो का विनर बताते हुए उसके बोर्ड पर टैग लगा दिया। हालांकि उन्होंने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि आप इन दिनों काफी एक्टिव हैं इसलिए मैंने आपको ये टैग दिया है। विवियन ने भी दोस्त के धोखे से आहत होते हुए बोला कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि इस घर में एक्टिव होने की परिभाषा किया है।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena पहली बार खुलकर रोए, 80 दिन में वो मौके, जब धोखेबाजी पर भी टपके नहीं आंसू