Avika Gor, Milind Chandwani: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इस बीच अब अविका और मिलिंद पहली बार पब्लिक में नजर आए. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कैमरे के आगे पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं.
अविका और मिलिंद को शादी
हाल ही में अविका और मिलिंद को शादी के बाद पहली बार पब्लिक में देखा गया. इस दौरान अविका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अविका ने डॉर्क पिंक कलर का आउटफिट पहना था, जो उनपर बेहद जच रहा था. इसके अलावा अविका ने अपनी मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहना था, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं. अविका ने अपने बालों को खुला रखा था और नॉर्मल मेकअप के साथ लुक को पूरा किया था.
पैप्स के कैमरे के सामने दिए पोज
वहीं, अगर मिलिंद की बात करें तो इस दौरान मिलिंद ने गोल्डन और पिंक कलर का एथनिक लुक लिया था, जिसमें वो हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान कपल ने पैप्स के कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. साथ ही दोनों बेहद खुश भी नजर आए. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
11 और 12 अक्टूबर को ऑनएयर होगा कपल की शादी का एपिसोड
बता दें कि अविका और मिलिंद ने टीवी पर शादी की है. हालांकि, अभी तक दोनों की शादी वाला एपिसोड ऑनएयर नहीं हुआ है. 11 और 12 अक्टूबर को अविका और मिलिंद की शादी के एपिसोड को दिखाया जाएगा, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी कपल की शादी को देखना चाहते हैं कि इसे आप कलर्स और जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.
स्पेशल शादी के लिए सभी एक्साइटेड
अविका और मिलिंद की शादी के इस एपिसोड को रात 9 बजे ऑनएयर किया जाएगा. कपल की शादी का एपिसोड आने वाले शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा. देखने वाली बात होगी कि इस शादी के एपिसोड को कितने लोग देखते हैं? क्योंकि ये अब तक की खास शादियों में से एक है.
यह भी पढ़ें- दामाद के हाथों में सौंपा बेटी का हाथ, सेलेब्स ने किया चीयर, नेशनल टीवी पर इमोशनल हुईं Avika Gor