Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात जो हमला हुआ था, उसके बाद वो अभी तक अस्पताल में हैं। एक्टर के घर में घुसकर उन पर चाकू से वार करने वाले हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद इस आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, एक्टर को खून में लथपथ हालत में जिस शख्स ने अस्पताल पहुंचाया था उसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिस ऑटो ड्राइवर ने सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था, उसका बयान पहले ही सामने आ चुका है।
ड्राइवर को नहीं मिले थे सैफ को अस्पताल पहुंचाने के पैसे
भजन सिंह नाम के इस ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने खुलासा किया था कि उस रात एक महिला ने उनका ऑटो रोका था। इसके बाद एक घायल आदमी को लेकर वो अस्पताल निकले। उनके साथ एक यंग आदमी और एक बच्चा भी था। सैफ को कई गंभीर चोटें आई हुई थीं और उनका खून बह रहा था। वो लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि कौन-से अस्पताल जाना है। इसके बाद भजन सिंह का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उस रात सैफ को अस्पताल पहुंचाने के बाद उन्होंने एक्टर या उनके साथ आए लोगों से किराए के पैसे नहीं लिए थे।
ड्राइवर को मिला बड़ा इनाम
पूछे जाने पर ये भी बताया गया कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) या उनके परिवार के लोगों ने उन्हें कांटेक्ट नहीं किया है। हालांकि, अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस बहादुरी भरे काम के लिए ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह को एक खास इनाम दिया गया है। खान या कपूर खानदान की तरफ से नहीं, बल्कि एक संस्था की तरफ से ऑटो रिक्शा ड्राइवर को इनाम मिला है। एक संस्था ने इनाम देकर इस शख्स को सराहा है और उसके इस नेक काम की प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra की जीत पर 4 हसीनाओं ने जताई निराशा, Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट्स के टूटे दिल
करीना नहीं तो किसने दिया ड्राइवर को इनाम?
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान उस रात अस्पताल तक लेकर जाने के लिए ऑटो रिक्शा ड्राइवर को 11 हजार का नकद इनाम दिया गया है। अगर छोटे नवाब को अस्पताल जाने में देरी हो जाती तो मामला बिगड़ सकता था और उनकी जान पर भी बन सकती थी। वैसे भी सैफ की रीड की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा रह गया था। ऐसे में उनकी सर्जरी अगर समय पर नहीं होती तो काफी गड़बड़ हो सकती थी।