Autism Disorder Based Bollywood Movies: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की है, बल्कि इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘तन्वी: द ग्रेट’ उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म रही है, जिसकी कहानी उनकी Niece तन्वी से इंस्पायर है। फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त निभा रही हैं और ये उनकी डेब्यू फिल्म है। ‘तन्वी: द ग्रेट’ की कहानी ऑटिज्म से पीड़ित तन्वी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बीच-बीच में काफी इमोशनल कर देती है। आज हम आपको बॉलीवुड ने उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने शुभांगी दत्त से पहले फिल्मी पर्दे पर ऑटिज्म पीड़ित का किरदार प्ले किया है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में ऑटिज्म पीड़ित का किरदार निभा चुके हैं। ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी जिसमें काजोल फीमेल लीड में नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने कैरेक्टर को समझाने के लिए काफी दिक्कत होती है।
अनिल कपूर
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर अनिल कपूर भी फिल्मी पर्दे पर मानसिक चुनौती से लड़ने वाले शख्स का किरदार निभा चुके हैं। साल 2008 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ में उन्होंने ऑटिस्टिक से पीड़ित एक म्यूजिक लवर का किरदार प्ले किया था। उनका किरदार हॉलीवुड फिल्म ‘रेन मैन’ से काफी हद तक मिलता हुआ दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: Tanvi: The Great Review: पॉजिटिविटी से भर देगी Anupam Kher की फिल्म, क्लाइमैक्स में मिलेगा सरप्राइज
प्रियंका चोपड़ा
साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ भी इसी तरह के स्पेशल शख्स पर बुनी गई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में हैं। फिल्म में प्रियंका ने एक ऑटिस्टिक से पीड़ित लड़की का किरदार प्ले किया है। बता दें कि ऑटिस्टिक एक तरह से ऑटिज्म का ही एक प्रकार है।
अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी इस तरह का किरदार निभा चुके हैं। साल 2005 में फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म ऑटिस्टिक से पीड़ित इंद्रनील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी के लिए कोर्ट की लड़ाई तक लड़ जाता है।