पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बिजी चल रहे हैं। हाल ही में अहान का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो वरुण धवन के संग नजर आ रहे थे। अहान और वरुण इस दौरान पुणे में थे। इस बीच अब अहान घर वापस आ गए हैं और घर आते ही उन्होंने अपनी नई रूममेट के बारे में खुलासा कर दिया है।
अहान शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट
अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अहान ने जू प्लेजिम की फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अहान ने मुंबई की लोकेशन टैग की है और लिखा है कि बैक हॉम और आई हैव न्यू रूममेट @athiyashetty. अहान के इस पोस्ट से साफ है कि उनकी नई रूममेट कोई और नहीं बल्कि बहन अथिया की बेटी इवारा है।
अथिया ने भी पोस्ट को किया रि-शेयर
इतना ही नहीं बल्कि अहान के इस पोस्ट को बहन अथिया ने भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर रि-शेयर किया है। हालांकि, पोस्ट को रि-शेयर करते हुए अथिया ने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा है, लेकिन एक डांसिंग इमोजी जरूर शेयर की है। इस पोस्ट पर यूजर्स भी प्यार लुटा रहे हैं और अहान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके पहले भी अहान, इवारा को लेकर पोस्ट कर चुके हैं।
अथिया ने रिवील नहीं किया है बेटी का फेस
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल पेरेंट्स बने हैं। अथिया ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम कपल ने इवारा रखा है। अथिया ने अपनी बेटी का फेस तो रिवील नहीं किया है, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट जरूर शेयर किया था, जिसमें अथिया पति राहुल के साथ बेटी के साथ नजर आ रही हैं। इसी पोस्ट में अथिया ने बेटी का नाम भी रिवील किया था।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’
इसके अलावा अगर अहान शेट्टी की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में अहान के संग दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और सनी देओल नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज में अभी टाइम है और ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ‘आवारा रणबीर…’, दादा राजकपूर के लुक में नजर आए Ranbir Kapoor, वीडियो हुआ वायरल