बॉलीवुड के सुपरस्टार यानी सुनील शेट्टी नाना बन गए हैं। जी हां, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल पेरेंट्स बन गए हैं। अथिया शेट्टी ने नन्हीं-सी परी यानी बेटी का जन्म दिया है। इसकी जानकारी अथिया और राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। जैसे ही फैंस को ये खुशखबरी मिली सभी खुशी से झूम उठे और सभी कपल को बधाई दे रहे हैं।
अथिया-राहुल ने शेयर किया पोस्ट
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने इसमें लिखा है कि ब्लेस्ड विद ए बेबी गर्ल 24-03-2025 अथिया और राहुल। जैसे ही कपल का ये पोस्ट सामने आया, तो यूजर्स ने इस पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए और कपल को भर-भरकर बधाई देने लगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कपल को सभी दे रहे बधाई
अथिया और राहुल को बधाई देते हुए परिणीति ने लिखा है कि बहुत बधाई गाइज। वहीं, शनाया कपूर ने लिखा कि बधाई हो। टाइगर श्रॉफ ने दिल का इमोजी शेयर किया है। अर्जुन कपूर ने लिखा कि बधाई हो गाइज। कियारा ने भी इस पोस्ट पर दिल की इमोजी कमेंट की है। इसके अलावा भी स्टार्स ने कपल को खूब बधाई दी है और यूजर्स ने भी कपल के इस पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट्स किए हैं।
सुनील शेट्टी ने दी थी जानकारी
गौरतलब है कि इस वक्त आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस बीच केएल राहुल के घर ये बड़ी खुशखबरी आई है और वो पापा बन गए हैं। बता दें कि सुनील शेट्टी ने पहले ही अपनी बेटी के डिलीवरी मंथ के बारे में जानकारी दे दी थी। वहीं, अब सभी बेहद खुश हैं और कपल को बधाइयां देने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘पूरे मर्द समाज’ को क्या बताना चाहती हैं आरजे महविश? यूजी चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नया वीडियो वायरल