‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ और आसिम रियाज दोनों ही सुर्खियों में बने हुए हैं। आसिम के चर्चा में आने की वजह फिर से उनका गुस्सा है। कई दिनों से सुनने में आ रहा था कि आसिम को शो से बाहर कर दिया गया है। इस बीच अब आसिम ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें शो से निकाला नहीं गया बल्कि उन्होंने ही पूरा खेल पलट दिया। आइए जानते हैं कि आखिर आसिम ने और क्या-क्या कहा?
आसिम ने क्या कहा?
दरअसल, आसिम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शो से बाहर निकाले जाने पर सफाई पेश की है। इस पोस्ट में आसिम ने लिखा कि पेड मीडिया की कोई स्पाइन नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है। वो वही छापते हैं, जो उन्हें बताया जाता है, लेकिन मैं जब तय करता हूं, तो मूव करता है। ‘बाहर निकाल दिया’ चिल्लाते रहो, मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल पलट दिया। अगली हेडलाइन? इसे जरूर बनाओ।

Asim Riaz
लोगों ने किया रिएक्ट
वहीं, आसिम का ये पोस्ट अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और यूजर्स इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि भाई हम सब जानते हैं क्योंकि हम आपसे प्यार करते हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि भाई ऐसा करते रहोगे तो करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। तीसरे यूजर ने कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा।

Asim Riaz
शूटिंग हुई थी रद्द
एक और यूजर ने इस पर कमेंट किया कि गुड ब्रो, आसिम ने एमएस की स्क्रिप्ट खराब कर दी। एक और ने लिखा कि लव यू किंग आसिम रियाज। एक अन्य ने कहा कि पहले थोड़ा पानी पी लो। एक और ने कहा कि हम आपके साथ हैं। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में शूटिंग के दौरान अभिषेक से लड़ाई के बाद शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी और उसी के बाद आसिम को शो ले निकालने की खबरें आई थीं।
यह भी पढ़ें- Kesari 2 ने दूसरे ही दिन Jaat को पछाड़ा, कर डाली इतनी कमाई