---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रजत दलाल-आसिम रियाज की लड़ाई का पूरा वीडियो आया सामने, देखें क्या हुआ था?

रजत दलाल और आसिम रियाज दोनों ही अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दोनों के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वहीं, अब इसका पूरा वीडियो सामने आया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 31, 2025 17:25
Asim Riaz, Rajat Dalal
Asim Riaz, Rajat Dalal

रजत दलाल और आसिम रियाज का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों के बीच हाथा-पाई होती नजर आई। जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, तो वायरल हो गया और लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो क्लिप में देखा गया था कि रजत और असीम दोनों जमकर तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं। वहीं, अब इस वीडियो के पहले का वीडियो यानी पूरा वीडियो सामने आया है। अगर आपने भी ये पूरा वीडियो नहीं देखा है, तो आइए जानते हैं कि इसमें क्या है?

इंटरनेट पर सामने आया नया वीडियो

दरअसल, instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिखर धवन नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है कि शिखर सर, माइक टेस्टिंग कर ली आपने? इस पर शिखर कहते हैं कि ओपनर हूं ना पिच हो या माइक दोनों ठोक-पीट के देखता हूं। फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है कि सर आपका फिटनेस रियलिटी शो आ रहा है, कितने नरवस हैं।

---विज्ञापन---

कौन क्या बोला?

इस पर शिखर कहते हैं कि मेरा तो रिकॉर्ड है डेब्यू में सेंचुरी मारने का, तो नरवस नहीं बल्कि एक्साइटेड हूं। इसके बाद वीडियो में रजत दलाल नजर आते हैं, जो कहते हैं कि नरवस तो होंगे मेरी टीम से भिड़ने वाले ये बालक, क्योंकि मेरी टीम हरियाणा बुल्स से आएगा इंडिया का फिटनेस। इसके बाद वीडियो में रुबीना दिलैक नजर आती हैं, जो कहती हैं कि ना स्टॉक मार्केट में बुल चल रहा है और ना ही फिटनेस में चलेगा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फुकरा ने भी कही अपनी बात

रुबानी कहती हैं कि जीतेगी तो सिर्फ मेरी टीम मुबंई स्टारइकर्स। फिर वीडियो में फुकरा इंसान नजर आते हैं, जो कहते हैं कि मैंने सुना था कि मुंबई सपने देखने वालों की नगरिया है और आज इन्होंने साबित भी कर दिया। इस बार दिल्ली के दिलवाले दिल भी जीतेंगे। इसके बाद वीडियो में असीम रियाज नजर आते हैं, जो कहते हैं कि फुकरे ये कोई चैलेंज नहीं है, ये चार हफ्ते का तगड़ा कॉम्पिटिशन है।

और ऐसे हुई हाथापाई

जहां मेरी टीम यूपी दबंग्स के सामने ना तो ये मुंबई स्टाइकर्स कुछ कर पाएंगे और ना ये दिल्ली वाले और हरियाणा बुल्स को तो मैं गिन भी नहीं रहा। इसके बाद आप देख सकते हैं कि रजत दलाल कहते हैं कि क्या कह रहा है, थोड़ा हिसाब से और फिर असीम जवाब देते हैं और ऐसे करते-करते दोनों में बहस हो जाती है और ये बहस हाथापाई में बदल जाती है।

यह भी पढ़ें- सिकंदर की रिलीज के बाद एक साथ दिखे सलमान-रश्मिका, एयरपोर्ट से वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 31, 2025 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें