फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ऐसे कम एक्टर्स हैं जिन्होंने स्क्रीन पर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों किरदार निभाए हैं. इन एक्टर्स से साबित बखूबी नेगेटिव और पॉजिटिव किरदारों को निभाया है. आज हम एक ऐसे ही स्टार की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिखाया कि वो किसी से कम नहीं हैं. स्क्रीन पर पॉजिटिव और नेगेटिव किरदार में उन्होंने ऑडियंस का खूब दिल जीता है. वहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ में उन्होंने अहम किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं वो आशुतोष राणा हैं. कल यानी 10 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको एक्टर की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
नेगेटिव किरदारों से जीता दिल
मध्य प्रदेश में जन्में आशुतोष राणा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘दुश्मन’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने नेगेटिव किरदार निभाया था. साइको किलर के किरदार में आशुतोष ऑडियंस के दिल में छा गए थे. दुश्मन के बाद आशुतोष राणा संघर्ष फिल्म में नजर आए थे. इसमें भी उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था. आशुतोष को इन फिल्मों के लिए 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे. वहीं विक्की कौशल की ‘छावा’ में एक्टर ने अपने पॉजिटिव किरदार से खूब तारीफें बटोरी थी.
यह भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया, ‘दामिनी’ बन बॉलीवुड में कमाया नाम; पहचाना कौन है ये हसीना?
टीवी से की शुरुआत
फिल्मों में आने से पहले आशुतोष राणा टीवी सीरियल्स में नजर आए थे. साल 1995 में आए टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ‘फर्ज’, ‘साजिश’, ‘वारिस’ और ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आए थे. एक्टर के साथ-साथ आशुतोष राणा एक लेखक भी हैं. उन्होंने ‘मौन मुस्कान की मार’ और ‘रामराज्य’ जैसी किताबें लिखी हैं. वहीं एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहते थे, वो हमेशा एक राजनेता बनना चाहते थे. उन्होंने सागर यूनिवर्सिटी में भी इसलिए एडमिशन लिया था ताकि वो स्टूडेंट पॉलिटिक्स कर सकें. लेकिन कॉलेज में जाकर उनका इंटरेस्ट एक्टिंग में बढ़ गया और वो थिएटर करने लगे. जहां से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.
यह भी पढ़ें: ’16 साल से बिस्तर पर थीं…’, सुलक्षणा पंडित के आखिरी पल थे दर्दनाक; बहन विजयता पंडित ने किया खुलासा
कितनी है नेटवर्थ?
आशुतोष राणा नेटवर्थ के मामले में कई सितारों को कड़ी टक्कर देते हैं. एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार आशुतोष राणा 46 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं. एक्टर लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास पजेरो और BMW X1 जैसे महंगी गाड़ियां हैं. वहीं आशुतोष राणा ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की थी और अब दोनों खुशी-खुशी जिंदगी जी रहे हैं.










