Ashneer Grover Reaction On Shark Tank India 3: टीवी का पॉपुलर बिज़नेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India 3) अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है। इस शो के पहले सीजन पर ही फैंस ने इतना प्यार बरसा दिया था कि पहले ही एपिसोड के बाद शो सुपरहिट हो गया। इसके बाद देखते ही देखते ये शो हर किसी की पहली पसंद बन गया। इसका एक बड़ा कारण शो के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भी थे। उनके कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे जिसकी वजह से शो की पॉपुलैरिटी डबल हो गए थी। हालांकि, ‘शार्क टैंक’ के दूसरे सीजन से उनका पत्ता कट गया था।
सीजन 3 में होंगे 12 शार्क्स
शो से बाहर होने के बाद से अशनीर ग्रोवर लगातार मेकर्स पर निशाना साध रहे हैं ओर बाकी जज का सरेआम मज़ाक बना रहे हैं। इसी बीच अब इस शो के अगले सीजन का ऐलान हो गया है। हाल ही में ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसपर अब अशनीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है। दरअसल, इस प्रोमो में दिखाया गया है कि इस शो में शार्क्स की गिनती बढ़ने वाली हैं। पिछली बार के 6 और इस बार के नए 6 शार्क्स अब शो में दिखाई देंगे। यानी सीजन 3 में पूरे 12 शार्क्स नजर आने वाले हैं।
Shark Tank 3 is ‘audition’ of sharks for Shark Tank 4 ! Life mein ek lesson hai – don’t change and make unnecessary problem of something which is already solved. Wish quantity solves for quality ! https://t.co/EsR6zAdOwZ
---विज्ञापन---— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 5, 2023
अशनीर ने खबर पर यूं किया रिएक्ट
सभी के नाम भी अब सामने आ गए हैं। Ritesh Agarwal, Varun Dua, Deepinder Goyal, Azhar Iqubal, Radhika Gupta और Ronnie Screwvala की अब Shark Tank India Season 3 में एंट्री हो गई है। इसपर अब शो का मज़ाक बनाते हुए अशनीर ने मज़ेदार ट्वीट (X) किया है। BharatPe के फाउंडर और एक्स शार्क अशनीर ग्रोवर ने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘शार्क टैंक 3, शार्क टैंक 4 के लिए शार्क का ‘ऑडिशन’ है!’
वायरल हुआ अशनीर का रिएक्शन
उन्होंने आगे भी इसका मज़ाक बनाते हुए लिखा, ‘लाइफ में एक लेसन है – जो चीज़ पहले ही हल हो चुकी है उसे मत बदलो और उसे अनावश्यक समस्या मत बनाओ। उम्मीद है कि क्वांटिटी- क्वालिटी का समाधान कर दे!’ अब उनका ये इशारा क्या कह रहा है ये तो फैंस अच्छे से समझ गए हैं। ऐसे में अब सभी लोग अशनीर के इस रिएक्शन पर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।