---विज्ञापन---

Vicky Kaushal करेंगे मशहूर क्रिकेटर की बायोपिक में काम! हिंट देते हुए बोले ‘लोग कहते हैं गंभीर रोल्स में अच्छे लगते हो’

Vicky Kaushal In Indian Cricketer Biopic: विक्की कौशल अब बहुत जल्द एक इंडियन क्रिकेटर की बायोपिक करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं। खुद एक्टर ने कोलकाता में चल रहे India Vs South Africa मैच में इस बात का खुलासा किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 5, 2023 18:07
Share :
Vicky Kaushal In Indian Cricketer Biopic
Image Credit: Instagram

Vicky Kaushal In Indian Cricketer Biopic: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। उनकी फिल्मों को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा विक्की अब तक पर्दे पर काफी कुछ करते हुए दिखाई दिए। लेकिन फैंस ने उन्हें सबसे ज्यादा प्यार तब दिया जब वो किसी सीरियस रोल में नजर आए। वहीं, अब एक ऐसी खबर सामने आई है कि विक्की कौशल जल्द ही एक मशहूर क्रिकेटर की बायोपिक में काम करते नज़र आ सकते हैं। ये इंडियन क्रिकेटर कौन हैं जिनकी बायोपिक में अब विक्की ने काम करने में दिलचस्पी दिखाई है ये भी जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: अभी तक बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को नहीं आया ठीक से हिंदी बोलना, एक तो फिर भी करती है इंडस्ट्री पर रूल

---विज्ञापन---

किसकी बायोपिक में हुई विक्की की एंट्री?

हुआ ये कि कोलकाता में चल रहे India Vs South Africa मैच में विक्की कौशल भी दिखाई दिए। World Cup 2023 में एक्टर को कमेंट्री करते हुए भी देखा गया। इस वजह से क्रिकेट और बॉलीवुड लवर्स दोनों ही खुश हो गए। इसी खुशी को एक्टर ने अपनी बातों से डबल कर दिया, जब उन्होंने एक क्रिकेटर की बायोपिक में काम करने का इशारा दिया। दरअसल, विक्की से कमेंटेटर ने सवाल किया कि वो किस इंडियन क्रिकेटर की बायोपिक करना चाहेंगे? इस सवाल पर विक्की ने बड़ी स्मार्टली जवाब दिया।

एक्टर ने शुरू की तैयारी?

उन्होंने सबको किसी का नाम लिए बिना बड़ा हिंट दिया है। कमेंट्री बॉक्स में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से बैठे हुए विक्की ने कहा, ‘लोग मुझे रिव्यू में कहते हैं कि आप गंभीर रोल्स में बड़े अच्छे लगते हैं। इससे साफ़ समझ आ रहा है है एक्टर का इशारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Biopic) की ओर ही है। वहीं, उनकी ये बात सुनकर गंभीर भी बोल पड़े, ‘आपने जो कपड़े पहने हैं वो भी बढ़िया पहने हैं क्योंकि मेरी जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट है। तो कम से कम आपने ब्लैक पहना है।’ इस पर विक्की ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ‘मैंने तैयारी शुरू कर दी है।’

क्या है सच?

बात दें, जब कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि गंभीर आपने अपनी बायोपिक की राइट किसी को दे तो नहीं दिए हैं?’ तो इस पर गंभीर ने मज़ाक करते हुए कहा, ‘मेरी लाइफ पर फिल्म बनाने से पहले आपको एक एडवोकेट करना पड़ेगा।’ बात अगर बायोपिक की करें तो ये सिर्फ एक मज़ाक था ओर एक्टर फिलहाल ऐसी किसी बायोपिक की तैयारी नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर जल्द ही उनकी फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 05, 2023 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें