---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ashish Chanchlani के चेहरे पर छलका दर्द, कंट्रोवर्सी के बाद आया पहला वीडियो; नम दिखी आंखें

Ashish Chanchlani Video: आशीष चंचलानी ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी के बाद एक वीडियो जारी कर पहला रिएक्शन दिया है। वीडियो में आशीष नम आंखों के साथ फैंस से स्पेशल अपील कर रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 3, 2025 18:08
Ashish Chanchlani
Ashish Chanchlani File Photo

Ashish Chanchlani Video: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) की वजह से कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स मुसीबत में पड़ गए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की एक गलत टिप्पणी सभी को एक साथ लेकर डूबी है। हर किसी का काम ठप पड़ गया है और कानूनी पचड़े अलग चल रहे हैं। आशीष चंचलानी भी बिना बात इस कंट्रोवर्सी का शिकार हो गए हैं।

आशीष चंचलानी का कंट्रोवर्सी के बाद पहला रिएक्शन 

दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी भी समय के शो पर जज बनकर पहुंचे थे। ऐसे में उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। अभी तक उन्होंने इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई थी, लेकिन अब उनका पहला रिएक्शन सामने आ गया है। आशीष चंचलानी ने एक वीडियो जारी कर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उनका ताजा वीडियो देखकर फैंस के भी दिल टूट जाएंगे क्योंकि इस वीडियो में आशीष बेहद भावुक दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---

भावुक हुए आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी में गम साफ नजर आ रहा है और उनका चेहरा मन की तकलीफ बयां कर रहा है। वीडियो में आशीष कह रहे हैं, ‘हैलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग? मैं जानता हूं… आप लोगों के मैसेज पढ़े मैंने। मैंने सोचा स्टोरी पर आप लोगों से आकर बात कर लेता हूं, लेकिन स्टोरी चालू हुई तो समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या कहूं? लड़ लेंगे हालातों से, देखें हैं ऐसे मुश्किल वक्त, सीख लेंगे कुछ नया। मैं बस रिक्वेस्ट करता हूं आप लोगों से, आप बस मेरी फैमिली और मुझे दुआओं में रखना।’

यह भी पढ़ें: Roadies XX के गैंग लीडर्स में कौन है सबसे अमीर? नेट वर्थ हुई रिवील

आंसू कंट्रोल करते दिखे आशीष चंचलानी

आशीष ने आगे कहा, ‘जब भी हम वापस आएं, मैं वापस आऊं। काम मेरा थोड़ा इधर-उधर हो गया है… पर जब भी वापस आएं, आप सपोर्ट करना। हम कड़ी मेहनत करेंगे, मैं कड़ी मेहनत करूंगा, मैं हमेशा हार्ड वर्क करता हूं। बस ध्यान रखो सब लोग अपना।’ आपको बता दें, इस वीडियो में कई बार ऐसा लग रहा था जैसे आशीष चंचलानी अपने आंसू कंट्रोल कर रहे हैं और वो किसी भी वक्त फूट-फूटकर रो सकते हैं। उनका ये हाल देखकर फैंस भी घबराए हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 03, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें