बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए अपनी नई एल्बम का खुलासा किया है, जो जल्द ही दर्शकों के लिए मौजूद होगी। इस पर बात करते हुए सिंगर ने कहा है कि उन्होंने एक सोलो गाना गाया है, जिसे उनके छोटे भाई अमाल मलिक ने कंपोज किया है। इस बातचीत के दौरान अरमान मलिक ने यह भी कहा कि उनके और उनके छोटे भाई के बीच सब ठीक है। उनके रिश्ते के बीच कुछ भी नहीं बदल सकता है। यही नहीं अरमान मलिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी उल्लेख किया कि दोनों भाइयों के बीच में कोई दिक्कत नहीं है।
म्यूजिक वीडियो पर दिया अपडेट
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान मलिक ने कहा, ‘मैंने एक सिंगल गाया है, जिसे अमाल ने कंपोज किया है। इसे संभावित बीबी नाम दिया गया है। ये हिंदी-पंजाबी गाना है जिसे एक या दो महीने के अंदर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।’ सिंगर ने छोटे भाई अमाल मलिक के साथ काम करने पर आगे बताया कि ‘हमारा रिश्ता एक जैसा है और रहेगा। मैं अपने भाई के साथ अपने रिश्ते को जानता हूं और हम बहुत करीब हैं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अमाल को लेकर क्या बोले सिंगर?
अरमान मलिक आगे कहते हैं, ‘मैं वैसा इंसान हूं जिसे ये परवाह नहीं कि लोग या सोशल मीडिया यूजर्स क्या सोच रहे हैं। मुझे सिर्फ इस बात से फर्क पड़ता है कि मेरा भाई और मैं क्या सोचता हूं। हम बहुत सुलझे हुए हैं। हमारे बीच कुछ कभी भी नहीं बदल सकता है। अमाल ने भी सोशल मीडिया पर बताया है कि हमारे बीच में कोई समस्या नहीं है।’
यह भी पढें: Aly Goni सीजफायर तोड़ने पर भड़के तो लोगों ने किया ट्रोल, अब एक्टर ने दिया करारा जवाब
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि अमाल मलिक ने उस वक्त फैंस को चौंका दिया था, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी फैमिली के साथ रिश्ते खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने अपने पेरेंट्स को डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार ठहराया था। अमाल ने कहा था कि उन्हें कई साल से महसूस करवाया जा रहा है कि वह दिन-रात मेहनत करने के बावजूद अपनों के लिए सेफ लाइफ बनाने में नाकामयाब रहे। उन्होंने कहा था कि अब से वह अपने परिवार के साथ सिर्फ पेशेवर बातचीत करेंगे। इस पूरे विवाद पर अरमान मलिक ने अपनी चुप्पी कायम रखी थी।