Arjun Kapoor Malaika Arora: बॉलीवुड के हॉट कपल अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आजकल टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। गौरतलब है कि अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए देश से बाहर जा चुके हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच अर्जुन कपूर ने पोस्ट शेयर किया है जो इंटरनेट वर्ल्ड में जबरदस्त वायरल हो रहा है।
अर्जुन कपूर को आई लेडी लव की याद
अर्जुन कपूर ने अपनी और लेडी लव मलाइका अरोड़ा की थ्रोबैक पिक्चर साझा की है। फोटो में देखा जा सकता है कि अर्जुन और मलाइका एक ही चश्मे में नजर आ रहे हैं। अर्जुन कपूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इसे किसने बेहतर पहना है? मेरा जवाब जानने के लिए राइट स्वाइप करें।’ राइट स्वाइप करते ही मलाइका की तस्वीर दिखाई देती है, जिसमें वह चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। अर्जुन के इस सवाल पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
मलाइका ने दिया ये जवाब
अर्जुन कपूर के पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा ने अपना शानदार रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए ये पूछा कि कौन बेहतर लग रहा है। इस पर मलाइका ने खुद का नाम लिया। मलाइका के बाद कई यूजर्स ने भी एक्ट्रेस का ही नाम लिया है। फैंस को स्टार कपल का यह कूल अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
अभी पढ़ें – Video: आलिया भट्ट ने कैमरे के सामने लुटाया पति पर प्यार, रणबीर के रिएक्शन ने नेटिजेन को किया नाराज
इन फिल्मों में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी। वहीं, अब वह ‘द लेडी किलर’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ में राधिका मदान, तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा के साथ दिखाई देंगे।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें