Arjun Bijlani Birthday: टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बार एक्टर की पार्टी में डबल सेलिब्रेशन देखने को मिला. एक तरफ जन्मदिन है तो दूसरी तरफ ‘राइज एंड फॉल’ की ट्रॉफी जीतने का जश्न है. बीती रात अर्जुन ने अपने टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए खास पार्टी रखी. इस पार्टी में टीवी के सितारों ने अपनी शिरकत से चार चांद लगा दिए. अर्जुन ने अपना बर्थडे केक पैप्स के सामने कट किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी नेहा स्वामी भी नजर आईं. अर्जुन ने पैप्स के सामने केक कट करते हुए एक से बढ़कर एक पोज भी दिए.
वहीं अर्जुन की पार्टी में टीवी सितारों ने पहुंचकर जश्न को और मजेदार बना दिया. अर्जुन की पार्टी में निया शर्मा, ईशा मालवीय, क्रिस्टल डिसूजा, ऋत्विक धनजानी, प्रियंका चाहर चौधरी, मौनी रॉय, अनाया बांगर, तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबेर और करण कुंद्रा जैसे सितारों ने शिरकत की. टीवी के सितारों के स्टाइलिश लुक्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें अर्जुन बिजलानी ने एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में यूट्यूबर आरुष भोला को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी.









