---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Arishfa Khan की बिगड़ी हालत, Bigg Boss से पहले पहुंच गईं अस्पताल

Arishfa Khan Hospitalized: अरिश्फा खान ने सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और पिछले कुछ दिनों से काफी तकलीफों का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस इस वक्त कितनी दुखी हैं? वो उनके पोस्ट देखकर ही पता चल रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 15, 2025 13:10
Arishfa Khan
अस्पताल में एडमिट हैं अरिश्फा खान। (Photo Credit- Instagram)

Arishfa Khan Hospitalized: ‘बिग बॉस सीजन 19’ के शुरू होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ गई है। मशहूर एक्ट्रेस अरिश्फा खान को इस शो के लिए अप्रोच किए जाने की खबर सामने आई थी। कभी इस शो के लिए उनकी हां सामने आ रही है, तो कभी ना। इसी कन्फ्यूजन के बीच अब अरिश्फा खान से जुड़ी एक बुरी खबर मिली है। अरिश्फा खान की तबियत बिगड़ी हुई है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वो अस्पताल में हैं।

अरिश्फा खान हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

अरिश्फा खान ने अस्पताल से अपनी कई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। इन फोटोज में नजर आ रहा है कि अरिश्फा खान को ड्रिप चढ़ी हुई है। उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। एक्ट्रेस इस वक्त बेहद परेशान हैं और अपनी बीमारी से थक चुकी हैं। बार-बार लगने वाले इंजेक्शंस से अरिश्फा खान तंग आ चुकी हैं। एक पोस्ट में तो उन्होंने लिखा भी है कि 5 इंजेक्शंस लग चुके हैं और कितने लगेंगे? उनके सोशल मीडिया पर उनकी तकलीफ साफ-साफ दिखाई दे रही है।

---विज्ञापन---

Arishfa Khan

Arishfa Khan

4 दिन से सेवा करते हुए मां भी पड़ीं बीमार

अरिश्फा खान का चेहरा पूरी तरह से उतर चुका है। वहीं, इस मुश्किल वक्त में उनका सहारा कौन बना हुआ है? एक्ट्रेस ने उसे लेकर भी खुलासा किया है। अरिश्फा खान ने अपनी स्टोरी पर इंजेक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘5 इंजेक्शंस दोनों हाथों में, अनगिनत इंजेक्शंस और दवाइयां। उम्मीद है कि जल्द ही ठीक हो जाऊं। थैंक्यू मम्मा, मेरा ख्याल रखने के लिए। 4 दिन से दिन और रातभर जागने के लिए। मुझे ठीक करने में खुद बीमार हो गए आप। दिन भर हॉस्पिटल से घर, घर से हॉस्पिटल भागने के लिए! आप मेरी सबसे अच्छी मां हो। मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।’

---विज्ञापन---

Arishfa Khan

 

यह भी पढ़ें: RJ Mahvash का ब्रेसलेट लंदन में हुआ चोरी, एक्ट्रेस से कीमत जानकर माथा पीट लेगा चोर

इंजेक्शंस से परेशान हुईं अरिश्फा खान

साथ ही अरिश्फा खान ने दिखाया है कि कैसे इंजेक्शंस के कारण उनके हाथ नीले पड़ गए हैं। 4 दिन से वो अस्पताल में एडमिट हैं और उनकी मम्मी दिन-रात अस्पताल के चक्कर काट रही हैं। अभी तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं मिला है और ना ही ये जानकारी सामने आई है कि अरिश्फा खान किस कारण अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बीमारी को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

First published on: Jul 15, 2025 01:10 PM

संबंधित खबरें